हरियाणाः सीएम खट्टर ने चुनाव की आहट पर खेला बड़ा दांव, बिजली का दाम किया आधा

By भारती द्विवेदी | Published: September 11, 2018 04:27 PM2018-09-11T16:27:17+5:302018-09-11T16:28:20+5:30

सरकार के इस फैसले के बाद हरियाणा के 41 लाख बिजली उपभोक्‍ताओं का लाभ होगा।

Electricity tariff halved by haryana Manohar Lal Khattar government | हरियाणाः सीएम खट्टर ने चुनाव की आहट पर खेला बड़ा दांव, बिजली का दाम किया आधा

मनोहर लाल खट्टर

नई दिल्ली, 11 सितंबर: अगले साल हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में लगा रहा है कि सरकार ने चुनाव की तैयारी अभी से शुरू कर दी है। खट्टर सरकार ने बिजली के दाम को लेकर राज्यवासियों को तोहफा दिया है। हरियाणा विधानसभा में चल रहे मॉनसून सत्र के आखिरी दिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बिजली के दाम को आधा करने का ऐलान किया है।

मनोहर लाल खट्टर ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर भी दिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है- 'हरियाणा के गरीब परिवारों के बिजली दामों को आधे से भी कम कर दिया गया है। 50 Unit तक बिजली की दर 2 रुपए, 200 Unit तक बिजली की दर 2.50 रुपए प्रति Unit कर दी गई है, जो पहले 4.50 रुपए/ Unit थी। 500 Unit की खपत करने वालों को भी इस छूट का फायदा मिलेगा।' 


सरकार के इस फैसले के बाद हरियाणा के लोगों को अब 200 यूनिट तक के बिजली बिल के लिए प्रति यूनिट 2.50 रुपए देने होंगे। जो कि पहले 4.50 रुपए था। ये छूट सिर्फ 200 यूनिट वालों की नहीं बल्कि 500 यूनिट तक बिजली खपत करने वालाें के लिए भी है। उन्हें भी प्रति यूनिट दो रुपये देने होंगे। साथ ही अब बिजली बिल हर महीने आएगा।

पहले राज्य में दो महीने पर एक बार बिल आता था। राज्य में बिजली बिल की नई दरें और नियम एक अक्टूबर से लागू होगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ऐलान करते वक्त कहा कि हमने वादा किया था कि बिजली का बिल नहीं बढ़ने देंगे।

Web Title: Electricity tariff halved by haryana Manohar Lal Khattar government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे