पश्चिमी मध्यप्रदेश में जून के दौरान 17 फीसदी बढ़ी बिजली खपत

By भाषा | Published: July 3, 2021 02:30 PM2021-07-03T14:30:03+5:302021-07-03T14:30:03+5:30

Electricity consumption increased by 17 percent in western Madhya Pradesh during June | पश्चिमी मध्यप्रदेश में जून के दौरान 17 फीसदी बढ़ी बिजली खपत

पश्चिमी मध्यप्रदेश में जून के दौरान 17 फीसदी बढ़ी बिजली खपत

इंदौर, तीन जुलाई कोविड-19 की दूसरी लहर का प्रकोप घटने के बाद खासकर आर्थिक और औद्योगिक गतिविधियों में तेजी के चलते पश्चिमी मध्य प्रदेश में जून के दौरान बिजली की खपत 17 फीसद बढ़कर 187 करोड़ यूनिट पर पहुंच गई।

पिछले साल जून में पश्चिमी मध्य प्रदेश में 160 करोड़ यूनिट बिजली की खपत हुई थी। मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एक आला अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

कम्पनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने "पीटीआई-भाषा" को बताया, "महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप घटने के बाद पश्चिमी मध्य प्रदेश में आम जन-जीवन तेजी से बहाल हो रहा है और औद्योगिक इकाइयों में भी बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है।"

उन्होंने बताया कि प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर शहर में 16 जून को रिकॉर्ड एक करोड़ तीन लाख यूनिट बिजली की खपत हुई।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी सूबे के मालवा-निमाड़ अंचल के 15 जिलों में बिजली आपूर्ति का जिम्मा संभालती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Electricity consumption increased by 17 percent in western Madhya Pradesh during June

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे