भाजपा की समीक्षा में कोलकाता निगम चुनाव में हार का कारण चुनावी हिंसा, कार्यकर्ताओं का असंतोष

By भाषा | Updated: December 27, 2021 01:03 IST2021-12-27T01:03:30+5:302021-12-27T01:03:30+5:30

Electoral violence, workers' dissatisfaction due to defeat in Kolkata corporation elections in BJP's review | भाजपा की समीक्षा में कोलकाता निगम चुनाव में हार का कारण चुनावी हिंसा, कार्यकर्ताओं का असंतोष

भाजपा की समीक्षा में कोलकाता निगम चुनाव में हार का कारण चुनावी हिंसा, कार्यकर्ताओं का असंतोष

कोलकाता, 26 दिसंबर भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने हालिया कोलकाता नगर निगम चुनाव में करारी हार को लेकर की गई समीक्षा में रविवार को पाया कि चुनाव के दौरान हिंसा, संगठनात्मक कमी और टिकट वितरण को लेकर कार्यकर्ताओं के बीच असंतोष पार्टी के खराब प्रदर्शन का प्रमुख कारण रहे।

निगम चुनाव में जहां सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने 144 सीटों में से 134 पर जीत दर्ज की, वहीं भाजपा को मात्र तीन सीटों पर विजय मिली।

आंतरिक समीक्षा बैठक के बाद भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, '' समीक्षा बैठक के दौरान, हमने पाया कि हार के प्रमुख कारणों में तृणमूल कांग्रेस द्वारा की गई हिंसा तथा सत्तारूढ दल की शाखा के रूप में काम करने वाले राज्य निर्वाचन आयोग की भूमिका शामिल है । उन्होंने कहा कि हमने यह भी पाया कि कोलकाता में पार्टी का कमजोर संगठन हार का एक प्रमुख कारण रहा।''

उन्होंने कहा कि पार्टी के एक वर्ग में टिकट वितरण को लेकर असंतोष भी हार का कारण बना।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Electoral violence, workers' dissatisfaction due to defeat in Kolkata corporation elections in BJP's review

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे