गजब लड़का! उम्र 12 साल, अरविंद केजरीवाल समेत 100 लोगों का ले चुका इंटरव्यू, भविष्य में लड़ना चाहता हैं चुनाव

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: October 15, 2019 04:16 PM2019-10-15T16:16:41+5:302019-10-15T16:21:09+5:30

12 साल के गुरमीत गोयत ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा, "मेरे दादा जी का सपना है कि मैं समाज में नाम कमाऊं, उनकी मृत्यु हो चुकी है। मुझे खेद है कि वह मुझे ऐसा करते हुए नहीं देख सकते हैं। अब तक मैंने सौ ज्यादा इंटरव्यू किए हैं। मैंने इस वर्ष जनवरी वीडियो बनाना शुरू किया था।''

Elections: 12 year old Gurmeet Goyat from Haryana has interviewed 100 people including Kejriwal | गजब लड़का! उम्र 12 साल, अरविंद केजरीवाल समेत 100 लोगों का ले चुका इंटरव्यू, भविष्य में लड़ना चाहता हैं चुनाव

गुरमीत गोयत। (फोटो- एएनआई)

Highlights12 साल की उम्र बाल्यावस्था में गिनी जाती है लेकिन इतनी उम्र ने हरियाणा का गुरमीत गोयत को कहीं ज्यादा परिपक्व बना दिया है। गुरमीत गोयत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) नेता दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय चौटाला जैसे नेताओं का इंटरव्यू ले चुके हैं। 

12 साल की उम्र बाल्यावस्था में गिनी जाती है लेकिन इतनी उम्र ने हरियाणा का गुरमीत गोयत को कहीं ज्यादा परिपक्व बना दिया है। गुरमीत गोयत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) नेता दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय चौटाला जैसे नेताओं का इंटरव्यू ले चुके हैं। 

गुरमीत गोयत मूल रूप से जींद से हैं। उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से अपना अनुभव साझा करते हुए कहा, "मेरे दादा जी का सपना है कि मैं समाज में नाम कमाऊं, उनकी मृत्यु हो चुकी है। मुझे खेद है कि वह मुझे ऐसा करते हुए नहीं देख सकते हैं। अब तक मैंने सौ ज्यादा इंटरव्यू किए हैं। मैंने इस वर्ष जनवरी वीडियो बनाना शुरू किया था।''


गुरमीत ने आगे बताया, ''मैं 2034 तक पत्रकारिता करना चाहता हूं और उसके बाद चुनाव लड़ना चाहता हूं, मैं निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ूंगा।''


बता दें कि गुरमीत गोयत अपना यूट्यूब चैनल चलाते हैं। चुनावी महौल में उनका दुष्यंत चौटाला वाला वीडियो लाखों लोगों ने देखा। इससे वह लोगों के बीच नन्हें स्टार बन गए हैं। यूट्यूब के अलावा गुरमीत की पढ़ाई भी चल रही है। वह कक्षा नौ के विद्यार्थी हैं।

Web Title: Elections: 12 year old Gurmeet Goyat from Haryana has interviewed 100 people including Kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे