चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कसा तंज, बोले: "नीतीश के पास न दल बचा है और न इमेज"

By एस पी सिन्हा | Published: August 29, 2023 05:51 PM2023-08-29T17:51:20+5:302023-08-29T17:54:50+5:30

नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि उनके पास अब न दल बचा, न इमेज, भला उन्हें कैसे इंडिया का संयोजक बनाया जा सकता है।

Election strategist Prashant Kishor took a jibe at Chief Minister Nitish Kumar, saying: "Nitish has neither a party nor an image" | चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कसा तंज, बोले: "नीतीश के पास न दल बचा है और न इमेज"

फाइल फोटो

Highlightsचुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर किया बेहद तीखा हमला प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार के पास अब न दल बचा है और न इमेज बचा हैनीतीश की हालत इतनी खराब है कि अपने राज्य में उनका पैर रखने का ठिकाना नहीं है

पटना: मुंबई में विपक्षी दलों के नए गठबंधन 'इंडिया' की होने वाली बैठक से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा यह कहे जाने पर कि “हमको कुछ नहीं बनना है।” बिहार की सियासत में उबाल आ गया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस बयान पर तंज कसते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार के पास अब न दल बचा, न इमेज, उन्हें संयोजक कैसे बनाया जाए? विपक्षी एकता के संदर्भ में बात की जाए तो नीतीश की हालत इतनी खराब है कि अपने राज्य में उनका पैर रखने का ठिकाना नहीं है, तो देश के स्तर पर भला क्या करेंगे?

इसके आगे पीके ने कहा कि अगर आप ऑर्डर में देखें, तो सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस है। उसके बाद तृणमूल, उसके बाद डीएमके है, जो पूरे-पूरे राज्य जीतकर बैठे हैं, उनके पास 20-20, 25-25 एमपी भी हैं। वे अपने राज्यों में जीतने का दावा कर सकते हैं लेकिन नीतीश कुमार के पास कुछ भी नहीं है। उनके पास तो न दल बचा है, न इमेज बचा है तो भला किस आधार पर उनको संयोजक बना दिया जाएगा?

आप कर्नाटक, तमिलनाडु, बंगाल में जाकर देखिए भला कौन नीतीश कुमार की चर्चा कर रहा है? उधर, लालू यादव के इस बयान के बाद कि कई संयोजक बनेंगे, नीतीश के इस बयान के बड़े अर्थ निकाले जा रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर जदयू के कई बड़े नेता भी बोल रहे हैं कि नीतीश जी ने कभी इच्छा नहीं जताई है, लेकिन उनमें प्रधानमंत्री बनने के भी योग्यता है। लेकिन, इंडिया अलायंस की ओर से ऐसा कोई संकेत नहीं है कि नीतीश कुमार ‘सूत्रधार’ की भूमिका से आगे बढ़ेंगे।

Web Title: Election strategist Prashant Kishor took a jibe at Chief Minister Nitish Kumar, saying: "Nitish has neither a party nor an image"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे