दिल्ली: भारी हंगामे के बीच फिर टला एमसीडी मेयर का चुनाव, मनोनीत और निर्वाचित पार्षदों को दिलाई गई शपथ
By विनीत कुमार | Published: January 24, 2023 03:21 PM2023-01-24T15:21:25+5:302023-01-24T15:30:49+5:30
दिल्ली में मेयर का चुनाव एक बार फिर टल गया है। सदन की कार्यवाही के दौरान मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के बीच हालांकि मनोनीत पार्षदों और फिर निर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाई गई।

एमसीडी मेयर का चुनाव फिर टला (फोटो- एएनआई)
नई दिल्ली: दिल्ली एमसीडी के मेयर का चुनाव मंगलवार को एक बार फिर टल गया। बेहद कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई और मनोनीत पार्षदों और फिर निर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाई गई। हालांकि, इस बीच भाजपा और आप का हंगामा भी जारी रहा और आखिरकार शपथग्रहण के बाद मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव नहीं कराया जा सका।
भारी हंगामे को देखते हुए सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। इससे पहले नवनिर्वाचित एमसीडी की पहली बैठक छह जनवरी को हुई थी और मेयर एवं डिप्टी मेयर का चुनाव किए बिना ही स्थगित कर दी गई क्योंकि आम आदमी पार्टी पार्षदों ने सदन के 10 ‘एल्डरमेन’ (मनोनीत) सदस्यों को शपथ दिलाए जाने को लेकर विरोध जताया था।
#WATCH | Delhi: A ruckus ensued at Civic Centre, MCD Headquarters soon after voting for Delhi Mayor began. The election is postponed as the House was adjourned sine die due to ruckus. pic.twitter.com/dTZty70RTi
— ANI (@ANI) January 24, 2023
सदन में हुई झड़प के बाद भाजपा और आप ने एक-दूसरे पर अपने पार्षदों पर हमला करने का आरोप लगाया था। बता दें कि मेयर पद के प्रत्याशियों में 'आप' की ओर से शैली ओबरॉय और भाजपा की ओर से रेखा गुप्ता मैदान में हैं। वहीं डिप्टी मेयर पद के लिए 'आप' ने आले मोहम्मद इकबाल तथा भाजपा ने कमल बागड़ी को मैदान में उतारा है।
'आप' ने इस बार एमडीसी के कुल 250 में से 134 वार्ड जीतकर एमसीडी में भाजपा के 15 साल के शासन को खत्म कर दिया है। भाजपा को 104 जबकि कांग्रेस को 9 वार्ड में जीत हासिल हुई थी।