चुनाव आयोग की टीम 26 जनवरी के बाद तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी के दौरे पर जाएगी : अरोड़ा

By भाषा | Updated: January 25, 2021 20:01 IST2021-01-25T20:01:07+5:302021-01-25T20:01:07+5:30

Election Commission team to visit Tamil Nadu, Kerala and Puducherry after January 26: Arora | चुनाव आयोग की टीम 26 जनवरी के बाद तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी के दौरे पर जाएगी : अरोड़ा

चुनाव आयोग की टीम 26 जनवरी के बाद तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी के दौरे पर जाएगी : अरोड़ा

नयी दिल्ली, 25 जनवरी चुनाव आयोग की टीम गणतंत्र दिवस के बाद चुनाव तैयारियों का जायजा लेने तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी के दौरे पर जाएगी। यह जानकारी सोमवार को यहां मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने दी।

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग चार राज्यों -- पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु और केरल और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में चुनाव कराने की तैयारी कर रहा है।

अरोड़ा ने यहां 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘‘आयोग की टीम चार दिनों के दौर पर असम और पश्चिम बंगाल गई थी... 26 जनवरी के बाद हम तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी के दौरे पर जाएंगे।’’

चार राज्यों और पुडुचेरी में विधानसभा का कार्यक्रम मई और जून में समाप्त हो रहा है और चुनाव अप्रैल-मई में होने वाले हैं।

अरोड़ा ने सुरक्षित चुनाव कराने की आयोग की प्रतिबद्धता को दोहराया। 2021 में चुनाव तैयारियों के बीच सीईसी ने महामारी के दौरान चुनाव प्रबंधन को पुनर्भाषित करने के महत्व पर जोर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Election Commission team to visit Tamil Nadu, Kerala and Puducherry after January 26: Arora

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे