लाइव न्यूज़ :

पीएम के खिलाफ शिकायत पर गलत इंट्री को लेकर चुनाव आयोग ने अधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण

By भाषा | Updated: April 25, 2019 03:59 IST

लोकसभा चुनाव 2019: आयोग उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘मोदी की सेना’ संबंधी बयान पर उन्हें पहले ही आगाह कर चुका है कि वह भविष्य में इसका ध्यान रखें। आयोग द्वारा मोदी और शाह के बयानों की विस्तृत जांच की जा रही है। 

Open in App
ठळक मुद्देआयोग ने इस गलती के लिए संबद्ध अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा है। हाल में मोदी ने महाराष्ट्र के लातूर में एक चुनावी सभा में युवाओं से बालाकोट हवाई हमले को अंजाम देने वालों के नाम पर वोट देने की अपील की थी। मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सहित अन्य नेताओं के खिलाफ दर्ज इस तरह की शिकायतों पर विचार किया जा रहा है।

चुनाव आयोग ने बालाकोट एयरस्ट्राइक करने वालों के नाम पर युवाओं से वोट की अपील संबंधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी के खिलाफ शिकायत की गलत इंट्री किए जाने को लेकर संबद्ध अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा है। आयोग इस शिकायत की फिलहाल जांच कर रहा है, लेकिन इसके (आयोग के) शिकायत निपटारा पोर्टल पर इस शिकायत को ‘‘निस्तारित श्रेणी ’’ में दिखाया गया है।

अब, आयोग ने इस गलती के लिए संबद्ध अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा है। चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्टेटस से यह पता चलना चाहिए था कि यह विषय चुनाव आयोग मुख्यालय को भेजा गया है। लेकिन इंट्री से यह प्रदर्शित होता है कि शिकायत का निपटारा हो गया है...।

उन्होंने बताया कि संबद्ध अधिकारी से एक स्पष्टीकरण मांगा गया है। उल्लेखनीय है कि हाल में मोदी ने महाराष्ट्र के लातूर में एक चुनावी सभा में युवाओं से बालाकोट हवाई हमले को अंजाम देने वालों के नाम पर वोट देने की अपील की थी। वहीं, महेन्द्र सिंह नाम के एक व्यक्ति ने इसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुये आयोग के समक्ष इसकी ऑनलाइन शिकायत दर्ज करायी थी।

इस बीच, आयोग ने चुनाव प्रचार के दौरान सेना और सैन्य अभियानों के राजनीतिक इस्तेमाल संबंधी विभिन्न नेताओं के खिलाफ दर्ज अन्य शिकायतों पर भी शीघ्र फैसला कर लिये जाने का विश्वास व्यक्त किया है। आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सहित अन्य नेताओं के खिलाफ दर्ज इस तरह की शिकायतों पर विचार किया जा रहा है। इन पर जल्द ही फैसला आ जायेगा।

आयोग उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘मोदी की सेना’ संबंधी बयान पर उन्हें पहले ही आगाह कर चुका है कि वह भविष्य में इसका ध्यान रखें। आयोग द्वारा मोदी और शाह के बयानों की विस्तृत जांच की जा रही है। 

टॅग्स :लोकसभा चुनावनरेंद्र मोदीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)आम आदमी पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजब वंदे मातरम् के 100 वर्ष हुए, तब देश आपातकाल की जंजीरों में जकड़ा हुआ था?, पीएम मोदी ने कहा-संविधान का गला घोंट दिया गया था, वीडियो

भारत‘अंग्रेजों ने बांटो और राज करो का रास्ता चुना’, लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा-आजादी की लड़ाई, मातृभूमि को मुक्त कराने की जंग थी, वीडियो

भारतवंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं और हम सभी ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बन रहे हैं, लोकसभा में पीएम मोदी, वीडियो

भारतबिहार विधानसभा चुनावः 243 में से 202 सीट पर जीत, सभी 30 NDA सांसदों से मिलेंगे पीएम मोदी, राजनीतिक दिशा, विकास रणनीति और केंद्र-राज्य समन्वय पर चर्चा

भारतPutin India Visit: ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे...!

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Flight Cancellations: इंडिगो संकट, 7वें दिन 400 फ्लाइट कैंसिल, हालात से लाचार हजारों पैसेंजर, देखिए दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई एयरपोर्ट हाल, वीडियो

भारतमेरे सम्मानित प्रदेश वासियों?, सीएम योगी लिखी चिट्ठी, क्या है इसमें खास?, पढ़िए

भारतIndiGo Crisis: 6 दिन में 2000 से अधिक फ्लाइट कैंसिल, दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइज़री जारी की, एयरपोर्ट जाने से पहले लेटेस्ट स्टेटस चेक कर लें

भारतनागपुर विधानमंडल शीतकालीन सत्रः 8000 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात, पक्ष-विपक्ष में इन मुद्दों पर टकराव

भारतदिल्ली-एनसीआर में जहरीले स्मॉग की चादर, कई इलाकों में एयर क्वालिटी बहुत खराब, देखिए लिस्ट