ममता बनर्जी की 'बायोपिक' पर चुनाव आयोग का चला डंडा, ट्रेलर को हटाने के निर्देश

By विनीत कुमार | Published: April 24, 2019 11:37 AM2019-04-24T11:37:13+5:302019-04-24T11:37:13+5:30

चुनाव आयोग ने इससे पहले जारी लोकसभा चुनाव के तहत पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक पर भी आचार संहिता लागू रहने तक रोक लगा दी थी।

Election Commission says to take down the trailer of Baghini: Bengal Tigress Mamata biopic | ममता बनर्जी की 'बायोपिक' पर चुनाव आयोग का चला डंडा, ट्रेलर को हटाने के निर्देश

बाघिनी: बंगाल टाइग्रेस फिल्म के ट्रेलर को हटाने के निर्देश

चुनाव आयोग ने तीन अलग-अलग वेबसाइट से 'बाघिनी: बंगाल टाइग्रेस' फिल्म के ट्रेलर को हटाने का निर्देश दिया है। इस फिल्म को कथित तौर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बायोपिक बताया जा रहा है। डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर सुदीप जैन ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा कि आयोग इस बात को सुनिश्चित करने के लिए शुरुआती कदम उठा चुका है कि ट्रेलर ऑनलाइन उपलब्ध न हो।

इस फिल्म के 3 मई को रिलीज होने की बात कही जा रही थी। हालांकि, सुदीप जैन ने कहा कि निर्माता अभी सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट हासिल नहीं कर सके हैं। फिल्म के निर्देशक नेहल दत्ता ने वैसे इस बात से इनकार किया है कि यह ममता बनर्जी की बायोपिक है। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार पिछले हफ्ते कोलकाता में नेहल ने कहा था कि यह उनकी (ममता बनर्जी) की 'जीवन यात्रा' से प्रेरित है।

बता दें कि चुनाव आयोग ने इससे पहले जारी लोकसभा चुनाव के तहत पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक पर भी आचार संहिता लागू रहने तक रोक लगा दी थी। सुदीप जैन ने कहा कि पूर्व के फैसलों के देखते हुए बायोपिक या ऐसे किसी और ट्रेलर की इजाजत नहीं दी जा सकती।

हालांकि, पीएम मोदी की बायोपिक का मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में है। चुनाव आयोग ने इसी हफ्ते सोमवार को बायोपिक पर सुप्रीम कोर्ट को सोमवार को अपनी विस्तृत रिपोर्ट सौंप दी थी। फिल्म की रिलीज पर चुनाव आयोग की रोक को चुनौती देने वाली प्रोड्यूसरों की याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार, 26 अप्रैल का दिन तय किया है।

Web Title: Election Commission says to take down the trailer of Baghini: Bengal Tigress Mamata biopic