बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज हो सकता है ऐलान, चुनाव आयोग ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस

By विनीत कुमार | Published: September 25, 2020 08:51 AM2020-09-25T08:51:00+5:302020-09-25T08:57:21+5:30

Bihar Assembly Election 2020: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आज तारीखों का ऐलान निर्वाचन आयोग की ओर से किया जा सकता है। इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुलाई गई है।

Election Commission press conference on Bihar Elections date may announced today | बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज हो सकता है ऐलान, चुनाव आयोग ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस

बिहार चुनाव के लिए आज हो सकता है तारीखों का ऐलान (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए आज हो सकता है तारीखों का ऐलान29 नवंबर को खत्म हो रहा है बिहार विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान आज किया जा सकता है। चुनाव आयोग ने दरअसल आज प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। ये प्रेस कॉन्फ्रेंस दिन में 12.30 बजे बुलाई गई है। पिछली बार पांच चरणों में चुनाव हुए थे।

कोरोना संकट के बीच देश में ये पहला चुनाव होगा। ऐसे में निर्वाचन आयोग ने विशेष तैयारी के संकेत पहले ही दे दिए हैं। इसके तहत मतदान केंद्रों की तादाद भी बढ़ाई दी गई है। कोविड-19 के असर के कारण एक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1500 से घटकर अब 1000 की गयी है। साथ ही मतदान केंद्रों की संख्या 65000 से बढ़कर 100000 हो गयी है।

गौरतलब है कि पूर्व में कोरोना महामारी को देखते हुए कई पार्टियां इसे टालने की मांग कर रही थीं। हालांकि, चुनाव आयोग ने कहा था कि इसे निर्धारित समय पर कराया जाएगा।

बिहार विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 29 नवंबर को खत्म हो रहा है। चुनाव आयोग ने 4 सितंबर को बताया था कि बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही 65 लंबित उपचुनावों को भी कराने का फैसला किया गया है।


बिहार में वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट पर उप चुनाव होना है। वहीं 64 विधानसभा सीटों में मध्य प्रदेश की 27 सीटें शामिल हैं, जहां उप चुनाव होना है। इन 27 सीटों में से अधिकतर कांग्रेस के बागी सदस्यों के पार्टी तथा विधानसभा से इस्तीफा देने और भाजपा में शामिल होने के बाद खाली हुईं थीं।

गौरतलब है कि आयोग चुनाव कराने को लेकर पहले ही अपनी गाइडलाइन जारी कर चुका है। चुनाव आयोग की तरफ से गाइडलाइन के मुताबिक विधानसभा चुनाव के लिए ऑनलाइन नामांकन भरने होंगे। साथ ही अन्य नियमों का भी पालन कड़ाई से करना होगा।

चुनाव प्रचार के दौरान डोर-टू-डोर कैंपन में भी अधिक से अधिक पांच लोगों की इजाजत है। रोड शो में एक काफिले में 10 की जगह पांच गाड़ियों की टुकड़ियां बनानी होंगी। साथ ही कोविड-19 से जुड़े नियमों के साथ रैली और सार्वजनिक सभाओं को आयोजित करने की इजाजत दी गई है।

Web Title: Election Commission press conference on Bihar Elections date may announced today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे