चुनाव आयोग ने बंगाल में पांच अधिकारियों के तबादले का आदेश दिया

By भाषा | Updated: March 25, 2021 16:06 IST2021-03-25T16:06:42+5:302021-03-25T16:06:42+5:30

Election Commission ordered transfer of five officers in Bengal | चुनाव आयोग ने बंगाल में पांच अधिकारियों के तबादले का आदेश दिया

चुनाव आयोग ने बंगाल में पांच अधिकारियों के तबादले का आदेश दिया

नयी दिल्ली, 25 मार्च चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में एक अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) सहित पांच अधिकारियों के तबादले का आदेश दिया है।

आयोग ने कहा है कि इन अधिकारियों को चुनाव से जुड़ी कोई जिम्मेदारी नहीं दी जाए।

आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि तबादला किये गये अधिकारियों में पश्चिम क्षेत्र के एडीजी संजय सिंह, दक्षिण कोलकाता के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सुधीर नीलकंठ, कूच बिहार के पुलिस अधीक्षक के. कानन, डायमंड हार्बर के पुलिस अधीक्षक अविजीत बनर्जी और झाड़ग्राम की जिला निर्वाचन अधिकारी आयशा रानी शामिल हैं।

सूत्रों ने बताया कि इन अधिकारियों के बारे में शिकायतें मिली थी और उनके तहत आने वाले क्षेत्रों से हिंसा की खबरें मिली थीं।

राज्य में 27 मार्च से आठ चरणों में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है।

आयोग ने आयशा रानी को चुनाव संपन्न होने तक मुख्य सचिव कार्यालय से संबद्ध करने का निर्देश दिया है।

आयोग ने आदेश दिया है कि राजेश कुमार को एडीजी पश्चिम क्षेत्र के तौर पर, जोयशी दासगुप्ता को झाड़ग्राम जिला निर्वाचन अधिकारी के तौर पर, अरिजीत सिन्हा को डायमंड हार्बर का और देबाशीष धर को कूच बिहार के पुलिस अधीक्षक के तौर पर तथा आकाश मघारिया को दक्षिण कोलकाता के डीसीपी के तौर पर पदस्थ किया जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Election Commission ordered transfer of five officers in Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे