लोकसभा चुनाव 2019: दूसरे चरण से पहले पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में चुनाव आयोग ने चुनाव तैयारियों का लिया जायजा

By भाषा | Published: April 16, 2019 05:10 AM2019-04-16T05:10:22+5:302019-04-16T05:10:22+5:30

 चुनाव आयोग ने 18 अप्रैल को होने वाले दूसरे चरण के मतदान के मद्देनजर पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में मतदान की तैयारियों का जायजा लेते हुये इन राज्यों के पर्यवेक्षकों की अनुशंसा पर विभिन्न राजनीतिक दलों के उस आरोप को नकार दिया

election commission examined election preparations in west bengal and tripura | लोकसभा चुनाव 2019: दूसरे चरण से पहले पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में चुनाव आयोग ने चुनाव तैयारियों का लिया जायजा

लोकसभा चुनाव 2019: दूसरे चरण से पहले पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में चुनाव आयोग ने चुनाव तैयारियों का लिया जायजा

 चुनाव आयोग ने 18 अप्रैल को होने वाले दूसरे चरण के मतदान के मद्देनजर पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में मतदान की तैयारियों का जायजा लेते हुये इन राज्यों के पर्यवेक्षकों की अनुशंसा पर विभिन्न राजनीतिक दलों के उस आरोप को नकार दिया जिसमें मतदान केन्द्रों पर केन्द्रीय सुरक्षा बलों के तैनात नहीं होने की बात कही गयी थी। आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिये दोनों राज्यों के सुरक्षा पर्यवेक्षकों के साथ मतदान की तैयारियों की समीक्षा की।

सूत्रों के अनुसार पश्चिम बंगाल के पर्यवेक्षकों ने बताया कि दूसरे और तीसरे चरण के मतदान वाली सीटों के मतदान केन्द्रों पर केन्द्रीय सुरक्षा बलों की उपयुक्त तरीके से तैनाती की गयी है। उल्लेखनीय है कि 18 अप्रैल को त्रिपुरा की एक और पश्चिम बंगाल की दो लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। माकपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को आयोग के समक्ष प्रतिवेदन पेश करते हुये पहले चरण के मतदान के दौरान दोनों राज्यों में गंभीर गड़बड़ी की शिकायत करते हुये दूसरे चरण में इस तरह की गड़बड़ी नहीं होने देने की मांग की थी।

इस पर संज्ञान लेते हुये आयोग ने पश्चिम बंगाल की जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, रायगंज, बालुरघाट, माल्दा उत्तर, माल्दा दक्षिण, जांगीपुर और मुर्शिदाबाद और त्रिपुरा की पूर्वी त्रिपुरा सीट पर मतदान की तैयारियों और सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की। भाषा निर्मल नरेश नरेश

Web Title: election commission examined election preparations in west bengal and tripura