चुनाव आयोग ने तमिलनाडु से आईआरएस अधिकारी का तबादला करने का निर्देश दिया

By भाषा | Updated: March 10, 2021 00:34 IST2021-03-10T00:34:25+5:302021-03-10T00:34:25+5:30

Election Commission directs transfer of IRS officer from Tamil Nadu | चुनाव आयोग ने तमिलनाडु से आईआरएस अधिकारी का तबादला करने का निर्देश दिया

चुनाव आयोग ने तमिलनाडु से आईआरएस अधिकारी का तबादला करने का निर्देश दिया

नयी दिल्ली, नौ मार्च निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के एक अधिकारी को तमिलनाडु से हटाने और उन्हें केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के मुख्यालय से संबद्ध करने का निर्देश दिया।

सीबीडीटी के अध्यक्ष को लिखे पत्र में आयोग ने कहा कि तमिलनाडु में चुनावी तैयारियों की समीक्षा के बाद उसने आईआरएस अधिकारी के जी अरूणराज का तमिलनाडु से तबादला करने और तत्काल सीबीडीटी के मुख्यालय से संबद्ध करने का फैसला किया है।

आयोग ने सीबीडीटी के अध्यक्ष से कहा, “ 10 मार्च सुबह 10 बजे तक एक अनुपालन रिपोर्ट पेश की जा सकती है।”

एक अलग मामले में, चुनाव आयोग ने पुलिस अधीक्षक डी कन्नान को निलंबित करने और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का आदेश दिया। कन्नान तमिलनाडु महिला उत्पीड़न रोकथाम अधिनियम के तहत जांच का सामना कर रहे हैं।

तमिलनाडु में छह अप्रैल को चुनाव होने हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Election Commission directs transfer of IRS officer from Tamil Nadu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे