केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश, वोटिंग के दौरान हिंसा फैलाने का आरोप

By पल्लवी कुमारी | Published: April 29, 2019 05:48 PM2019-04-29T17:48:41+5:302019-04-29T17:48:41+5:30

लोकसभा चुनाव 2019: चुनाव आयोग ने पहले भी चुनाव प्रचार अभियान गीत बिना पूर्व अनुमति के सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

Election Commission directs to register FIR against Babul Supriyo over threatening polling agent | केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश, वोटिंग के दौरान हिंसा फैलाने का आरोप

भारतीय जनता पार्टी ( बीजेपी) के नेता बाबुल सुप्रियो

Highlightsपश्चिम बंगाल के आठ लोकसभा क्षेत्रों में 29 अप्रैल को चौथे चरण के मतदान हो रहे हैं। पश्चिम बंगाल में इस चरण में कुल 68 प्रत्याशियों के चुनावी भाग्य का फैसला होना है।

भारतीय जनता पार्टी ( बीजेपी) के आसनसोल लोकसभा सीट से उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के खिलाफ चुनाव आयोग ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। बाबुल सुप्रियो पर आरोप है कि वह बूथ में घुसकर पोलिंग एजेंट और अधिकारी को धमका रहे थे। 

पश्चिम बंगाल के आठ लोकसभा क्षेत्रों में 29 अप्रैल को चौथे चरण के मतदान के वक्त आसनसोल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं और सुरक्षबलों के बीच झड़प हुई है। इस बीच  बाबुल सुप्रियो की कार को टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। टीएमसी कार्यकर्ताओं और सुरक्षाबलों के बीच आसनसोल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के 199 नंबर के बूथ पर झड़प हुई है। इस मामले को लेकर पूलिंग बूथ एजेंट का कहना है कि बीजेपी का कोई भी एजेंट पोलिंग बूथ में नहीं है। वहीं, पोलिंग बूथ के बाहर खड़ी बीजेपी प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो की कार को क्षतिग्रस्त किया गया।  

चुनाव आयोग ने प्रचार अभियान गीत के लिए बाबुल सुप्रियो को पहले भी जारी किया है नोटिस 

चुनाव आयोग ने एक चुनाव प्रचार अभियान गीत बिना पूर्व अनुमति के सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। सुप्रियो द्वारा यह गीत बनाया गया है और उन्होंने ही इसे गाया है। 

पश्चिम बंगाल के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय बसु ने बताया था कि सोशल मीडिया में यह संगीत वीडियो पोस्ट किया गया है और कुछ स्थानीय टीवी समाचार चैनलों ने इसे चुनाव आयोग से प्रमाण पत्र लिये बिना प्रसारित कर दिया। बसु ने कहा कि आसनसोल से सांसद को 48 घंटे के भीतर नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया था। बसु ने कहा कि यह प्रचार अभियान गीत आयोग के अगले आदेशों तक ‘‘प्रसारित नहीं किया जायेगा।’’ (पीटीआई इनपुट के साथ) 

Web Title: Election Commission directs to register FIR against Babul Supriyo over threatening polling agent



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on West Bengal Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/west-bengal.