दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने पेश की सफाई, कहा- डुसू चुनाव की ईवीएम चुनाव आयोग की नहीं

By भाषा | Published: September 14, 2018 12:35 AM2018-09-14T00:35:28+5:302018-09-14T00:35:28+5:30

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डुसू) के चुनाव में उपयोग में लायी गयी इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनें (ईवीएम) चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध नहीं करायी गयी थीं और ऐसा जान पड़ता है कि इसे निजी तौर पर हासिल किया गया था।

election commission clarifies says didnt provide evm in dusu elections | दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने पेश की सफाई, कहा- डुसू चुनाव की ईवीएम चुनाव आयोग की नहीं

फाइल फोटो

नई दिल्ली, 13 सितंबर : दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने बृहस्पतिवार को स्पष्ट किया कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डुसू) के चुनाव में उपयोग में लायी गयी इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनें (ईवीएम) चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध नहीं करायी गयी थीं और ऐसा जान पड़ता है कि इसे निजी तौर पर हासिल किया गया था।

यह बयान ऐसे समय में आया है कि जब डुसू चुनाव की मतगणना बृहस्पतिवार को ईवीएम में गड़बड़ी की वजह से रोकनी पड़ी और विद्यार्थियों ने इस पर नाराजगी प्रकट की। त्रुटिपूर्ण ईवीएम के आरोप सामने आने के बाद मतगणना शुरु में रोकी गयी लेकिन बाद में उसे बहाल कर दिया गया।

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘‘डुसू के चुनाव में ईवीएम के इस्तेमाल के संबंध में कुछ खबरिया चैनलो में दिखायी जा रही खबरों के संबंध में मुझे यह सूचना देने का निर्देश मिला है कि संबंधी ईवीएम चुनाव आयोग की ईवीएम नहीं हैं और और इस कार्यालय द्वारा डीयू को कोई ऐसी ईवीएम नहीं दी गयी।’’ 

बयान में कहा गया है, ‘‘राज्य चुनाव आयोग से यह भी सत्यापित हुई है कि उसके द्वारा भी ऐसी कोई मशीनें नहीं दी गयीं। बयान के अनुसार ऐसा जान पड़ता है कि दिल्ली विश्वविद्यालय ने निजी तौर पर ये मशीनें हासिल कीं। 

Web Title: election commission clarifies says didnt provide evm in dusu elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे