बंगाल में हिंसा पर चुनाव आयोग सख्त, पहली बार आर्टिकल 324 के तहत प्रचार पर बैन, गृह सचिव सहित हटाए गए कई अधिकारी

By पल्लवी कुमारी | Published: May 15, 2019 08:14 PM2019-05-15T20:14:19+5:302019-05-15T20:14:19+5:30

चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए एडीजी सीआईडी राजीव कुमार को हटाकर गृह मंत्रालय भेजा है। प्रधान सचिव, स्वास्थ्य सचिव को भी उनके पद से हटाया गया। मुख्य सचिव को गृह विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

election campaign ban in west bengal from 10 pm 16 may 2019 EC on after bjp tmc clash | बंगाल में हिंसा पर चुनाव आयोग सख्त, पहली बार आर्टिकल 324 के तहत प्रचार पर बैन, गृह सचिव सहित हटाए गए कई अधिकारी

बंगाल में हिंसा पर चुनाव आयोग सख्त, पहली बार आर्टिकल 324 के तहत प्रचार पर बैन, गृह सचिव सहित हटाए गए कई अधिकारी

Highlights19 मई को पश्चिम बंगाल की 9 सीटों पर चुनाव होना है, चुनाव आयोग ने आर्टिकल 324 का इस्तेमाल करते हुए फैसला लिया है।

पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान बढ़ती हिंसा को देखते हुए चुनाव आयोग बड़ा फैसला लिया है। चुनाव आयोग ने फैसला लिया है कि पश्चिम बंगाल में एक दिन पहले ही चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा। चुनाव आयोग ने कहा कि कल (गुरुवार 16 मई) रात 10 बजे के बाद पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार नहीं होगा। यानी पश्चिम बंगाल में  17 मई की शाम को चुनाव प्रचार खत्म होने वाल था लेकिन अब 16 मई की रात 10 बजे के बाद चुनाव प्रचार नहीं होगा। राज्य में हो रही हिंसा के मद्देनजर चुनाव आयोग ने आर्टिकल 324 का इस्तेमाल करते हुए ये फैसला सुनाया है

चुनाव आयोग ने ईश्चरचंद विद्यासागर की मूर्ति तोड़े जाने को भी दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। 19 मई को पश्चिम बंगाल की 9 लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग ने ईश्वर चंद्र विद्यासागर की प्रतिमा को तोड़ने पर भी खेद जताया है। चुनाव आयोग ने उम्मीद जताई है कि राज्य सरकार द्वारा विद्यासागर की प्रतिमा को तोड़ने वाले आरोपी को जल्द पकड़ा जाएगा।

 

चुनाव आयोग ने कहा कि शायद देश के इतिहास में यह पहला मौका है जब उन्होंने धारा 324 का इस्तेमाल किया है। आयोग ने कहा कि यदि चुनाव के दौरान इस तरह की घटनाएं फिर दोहराई गईं तो और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए एडीजी सीआईडी राजीव कुमार को हटाकर गृह मंत्रालय भेजा है। प्रधान सचिव, स्वास्थ्य सचिव को भी उनके पद से हटाया गया। मुख्य सचिव को गृह विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 
 

बता दें कि बीते दिन 14 मई को बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान हिंसा हुई थी। जिसमें टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प हुई थी।  स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज का भी सहारा लेना पड़ा था। 

Web Title: election campaign ban in west bengal from 10 pm 16 may 2019 EC on after bjp tmc clash



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on West Bengal Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/west-bengal.