केरल के CM पिनराई विजयन ने EVM पर उठाए सवाल, कहा- खराबी के चलते मुझे खुद करना पड़ा इंतजार 

By रामदीप मिश्रा | Published: April 23, 2019 12:58 PM2019-04-23T12:58:36+5:302019-04-23T12:58:36+5:30

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा है कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में ईवीएम खराब हैं और जिसके चलते वोटिंग प्रभावित हुई है। चुनाव अधिकारी यह सुनिश्चित करने में विफल रहे हैं कि ईवीएम ठीक से काम कर रही हैं।

Election 2019: Kerala CM Pinarayi Vijayan raised question over evm and said I did Wait For cast vote | केरल के CM पिनराई विजयन ने EVM पर उठाए सवाल, कहा- खराबी के चलते मुझे खुद करना पड़ा इंतजार 

फाइल फोटो।

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए केरल की सभी 20 सीटों पर मतदान जारी है। इस दौरान सूबे प्रदेश के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने लाइन में खड़े होकर कन्नूर जिले के पिनाराई में आरसी अमाला बेसिक यूपी स्कूल में मतदान किया। मतदान करने के बाद उन्होंने ईवीएम पर सवाल उठाए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में ईवीएम खराब हैं और जिसके चलते वोटिंग प्रभावित हुई है। चुनाव अधिकारी यह सुनिश्चित करने में विफल रहे हैं कि ईवीएम ठीक से काम कर रही हैं। विजयन ने कन्नूर में संवाददाताओं से कहा, 'मुझे खुद थोड़ी देर इंतजार करना पड़ा और मुझे बताया गया कि ईवीएम काम नहीं कर रही है। मुझे यह भी बताया गया है कि अन्य स्थानों पर भी यही स्थिति है।'

आपको बता दें कि केरल में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, केन्द्रीय मंत्री अल्फोन्स कन्ननथनम और दो बार के मौजूदा सांसद शशि थरूर प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं। सूबे में कुल 227 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 23 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। वायनाड में सबसे अधिक 20 और पालक्कड़ जिले की अलाथूर सीट पर केवल छह उम्मीदवार हैं। 

वायनाड से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी मैदान में हैं। गांधी उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट के साथ-साथ इस सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं। पुलिस ने 4,482 केंद्रों को संवेदनशील मतदान केंद्र घोषित किया है और इनमें से 162 उग्र वाम आतंकवाद से प्रभावित हैं। 

राज्य में कुल 2.61 करोड़ मतदाता हैं जिनमें 1,26,81,992 पुरुष और 1,34,64,688 महिलाएं जबकि 173 ट्रांसजेंडर हैं। केरल में कुल 2.88 लाख मतदाता पहली बार वोट डालेंगे, जिनकी उम्र 18 से 19 वर्ष है। कुल 24,970 मतदान केन्द्रों पर वोटिंग शाम छह बजे समाप्त हो जाएगी। 

Web Title: Election 2019: Kerala CM Pinarayi Vijayan raised question over evm and said I did Wait For cast vote



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Kerala Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/kerala.