गाजियाबाद में दिवाली की रात बुजुर्ग दंपति की हत्या

By भाषा | Updated: November 6, 2021 00:23 IST2021-11-06T00:23:53+5:302021-11-06T00:23:53+5:30

Elderly couple murdered on Diwali night in Ghaziabad | गाजियाबाद में दिवाली की रात बुजुर्ग दंपति की हत्या

गाजियाबाद में दिवाली की रात बुजुर्ग दंपति की हत्या

गाजियाबाद, पांच नवंबर उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के पटेल नगर इलाके में दिवाली की रात को एक बुजुर्ग दंपति की हत्या कर दी गई। यह जानकारी पुलिस ने दी।

नगर पुलिस अधीक्षक (द्वितीय) निपुन अग्रवाल ने शुक्रवार को बताया कि मामला तब सामने आया जब दंपति की नोएडा में रहने वाली एक बेटी ने उन्हें कई बार फोन कॉल किया लेकिन किसी ने फोन उठाया नहीं। इसके बाद उन्होंने अपने माता-पिता के पड़ोसियों से बात की।

अग्रवाल ने बताया कि दंपति के घर पर पहुंचने के बाद पड़ोसियों ने पाया कि दरवाजा आधा खुला हुआ है और 72 वर्षीय अशोक ज़ैदका और उनकी पत्नी मधु ज़ैदका के शव घर में खून से लथपथ पड़े हैं। अशोक दवाइयों का व्यवसाय करते थे।

उन्होंने बताया कि पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया जो मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। अग्रवाल के मुताबिक उनकी हत्या दिवाली की रात को करीब नौ बजे किसी भोथरे वस्तु से की गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Elderly couple murdered on Diwali night in Ghaziabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे