दिल्ली में बिस्तर के पास कोयले की जलती हुई अंगीठी रखने के कारण बुजुर्ग दंपति की मौत, पोता झुलसा

By भाषा | Published: January 3, 2020 01:23 PM2020-01-03T13:23:18+5:302020-01-03T13:23:18+5:30

पुलिस ने बताया कि दंपति ने ठंड से बचने के लिए बिस्तर के पास कोयले की जलती हुई अंगीठी रखी थी जिसके कारण यह हादसा हुआ।

Elderly couple dies due to burning coal stove near bed in Delhi, grandson scorched | दिल्ली में बिस्तर के पास कोयले की जलती हुई अंगीठी रखने के कारण बुजुर्ग दंपति की मौत, पोता झुलसा

दिल्ली में बिस्तर के पास कोयले की जलती हुई अंगीठी रखने के कारण बुजुर्ग दंपति की मौत, पोता झुलसा

Highlightsमृतक बाबू लाल (70) और अशरफी (65) अपने बेटे और उसके परिवार के साथ रहते थे। उनका पोता लोकेश बुधवार रात उनके साथ सोया था। गुरुवार की सुबह जब महेश ने उन्हें उठाया तो बाबूलाल और अशरफी को अचेत अवस्था में पाया।

दक्षिण पूर्वी दिल्ली में स्थित जैतपुर के हरिनगर क्षेत्र में रहने वाले एक वृद्ध दंपति की दम घुटने से मौत हो गयी और उनका 14 वर्षीय पोता झुलस गया। पुलिस ने बताया कि दंपति ने ठंड से बचने के लिए बिस्तर के पास कोयले की जलती हुई अंगीठी रखी थी जिसके कारण यह हादसा हुआ। मृतक बाबू लाल (70) और अशरफी (65) अपने बेटे और उसके परिवार के साथ रहते थे।

उनका पोता लोकेश बुधवार रात उनके साथ सोया था। गुरुवार की सुबह जब महेश ने उन्हें उठाया तो बाबूलाल और अशरफी को अचेत अवस्था में पाया। सांस के साथ कार्बन मोनोऑक्साइड भीतर लेने के कारण उनके शरीर का रंग फीका पड़ गया था।

उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने दंपति को मृत घोषित कर दिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बेहोश होकर अंगीठी पर गिरने के कारण लोकेश के शरीर पर जलने के घाव हैं।  

English summary :
Elderly couple dies due to burning coal stove near bed in Delhi, grandson scorched


Web Title: Elderly couple dies due to burning coal stove near bed in Delhi, grandson scorched

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :delhiदिल्ली