राहुल गांधी के बयान 'भाजपा-आरएसएस के प्रतीक हैं सावरकर' पर फड़नवीस-शिंदे का पलटवार, कहा- किसी कीमत पर अपमान बर्दाश्त नहीं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 17, 2022 07:10 AM2022-11-17T07:10:51+5:302022-11-17T07:27:46+5:30

गांधी पर निशाना साधते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि राज्य के लोग हिंदुत्व विचारक के किसी भी अपमान को बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Eknath Shinde Devendra Fadnavis not tolerate any insult Savarkar Rahul Gandhi statement | राहुल गांधी के बयान 'भाजपा-आरएसएस के प्रतीक हैं सावरकर' पर फड़नवीस-शिंदे का पलटवार, कहा- किसी कीमत पर अपमान बर्दाश्त नहीं

राहुल गांधी के बयान 'भाजपा-आरएसएस के प्रतीक हैं सावरकर' पर फड़नवीस-शिंदे का पलटवार, कहा- किसी कीमत पर अपमान बर्दाश्त नहीं

Highlightsदेवेंद्र फड़नवीस ने कहा- 'अन्य कांग्रेस नेताओं की तरह राहुल गांधी दिवंगत वी डी सावरकर के बारे में रोज झूठ बोल रहे हैं। हिंदुत्व विचारक के किसी भी अपमान को बर्दाश्त नहीं करेंगेः एकनाथ शिंदे

मुंबईः महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने स्वतंत्रता सेनानी वी डी सावरकर पर टिप्पणियों के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी स्वतंत्रता सेनानी के बारे में 'पूरी तरह झूठ' बोल रहे हैं। मुंबई में एक कार्यक्रम में फड़नवीस ने कहा कि महाराष्ट्र के लोग हिंदुत्व विचारक के अपमान का उचित जवाब देंगे। भाजपा नेता ने कहा, 'अन्य कांग्रेस नेताओं की तरह राहुल गांधी दिवंगत वी डी सावरकर के बारे में रोज झूठ बोल रहे हैं। महाराष्ट्र के लोग उचित समय आने पर उन्हें उपयुक्त जवाब देंगे।' 

हिंदुत्व विचारक के किसी भी अपमान को बर्दाश्त नहीं करेंगे

गांधी पर निशाना साधते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि राज्य के लोग हिंदुत्व विचारक के किसी भी अपमान को बर्दाश्त नहीं करेंगे। शिंदे यहां सावरकर स्मारक में हिंदुत्व पर आयोजित एक संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का जिक्र करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में श्रद्धेय स्वतंत्रता सेनानी का अपमान किया गया जबकि ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने इस मुद्दे पर नरम रुख अपनाया है।

'भारत जोड़ो यात्रा' को रोकने की मांग

 इसी कार्यक्रम में शिंदे की अगुवाई वाले गुट से जुड़े लोकसभा सदस्य राहुल शेवाले ने मांग की कि दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी का अपमान करने के लिए राज्य में 'भारत जोड़ो यात्रा' रोकी जाए। कांग्रेस की यह पदयात्रा अभी महाराष्ट्र से गुजर रही है। शिंदे ने कहा, 'राज्य के लोग किसी भी कीमत पर सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।' 

गौरतलब है कि गांधी ने अपनी पदयात्रा के दौरान मंगलवार को वाशिम जिले में आयोजित एक रैली में हिंदुत्व विचारक सावरकर पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था, 'भाजपा-आरएसएस के प्रतीक सावरकर हैं। वह दो-तीन साल तक अंडमान में जेल में रहे। उन्होंने दया याचिकाएं लिखनी शुरू कर दीं।'

Web Title: Eknath Shinde Devendra Fadnavis not tolerate any insult Savarkar Rahul Gandhi statement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे