राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सांसद सुप्रिया सुले के काफिले के आठ वाहनों पर जुर्माना, नो पार्किंग जोन में खड़े मिले

By भाषा | Published: August 25, 2019 06:09 PM2019-08-25T18:09:17+5:302019-08-25T18:09:17+5:30

अधिकारी के मुताबिक उसके बाद इन आठ वाहनों पर मोटर वाहन अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत जुर्माना किया गया। उनमें कुछ एसयूवी वाहन भी थे।

Eight vehicles part of NCP MP Supriya Sule's convoy found in no parking zone fined | राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सांसद सुप्रिया सुले के काफिले के आठ वाहनों पर जुर्माना, नो पार्किंग जोन में खड़े मिले

फाइल फोटो

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सांसद सुप्रिया सुले के काफिले में शामिल आठ वाहनों पर महाराष्ट्र के सोलापुर में नो-पार्किंग क्षेत्र में खड़ा पाये जाने पर जुर्माना किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह सूचना दी। यहां से करीब 400 किलोमीटर दूर सोलापुर में सुले ने मंगलवार को डफरिन चौक पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के हॉल में विधानासभा चुनाव से पहले जनसंपर्क अभियान ‘संवाद तैशी’ में हिस्सा लिया था।

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार जब कार्यक्रम शुरू हुआ तो इलाके में यातायात जाम लग गया। उस पर पुलिस ने कार्यक्रम आयोजकों से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के हॉल के बाहर नो पार्किंग क्षेत्र में खड़े वाहनों को हटाने को कहा। बार बार अनुरोध किये जाने के बाद भी इन वाहनों को नहीं हटाया गया। अधिकारी के मुताबिक उसके बाद इन आठ वाहनों पर मोटर वाहन अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत जुर्माना किया गया। उनमें कुछ एसयूवी वाहन भी थे।

अधिकारी ने कहा कि इन वाहनों में राकांपा के नाम पर दर्ज एक वाहन और एक अन्य वाहन शामिल थे जिससे बारामती की लोकसभा सदस्य सुले इस कार्यक्रम के लिए पहुंची थीं। उन्होंने कहा, ‘‘ हम पक्का नहीं है कि कोई वाहन सांसद का था या नहीं।’’ हालांकि राकांपा की युवा शाखा के कुछ सदस्यों ने दावा किया कि वाहनों को खड़ा करने के लिए कोई और जगह नहीं थी और उन्होंने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई पुलिस ने जानबूझकर की।

Web Title: Eight vehicles part of NCP MP Supriya Sule's convoy found in no parking zone fined

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे