त्रिपुरा में माकपा के आठ कार्यकर्ताओं पर कथित हमला

By भाषा | Updated: December 21, 2021 22:49 IST2021-12-21T22:49:55+5:302021-12-21T22:49:55+5:30

Eight CPI(M) workers allegedly attacked in Tripura | त्रिपुरा में माकपा के आठ कार्यकर्ताओं पर कथित हमला

त्रिपुरा में माकपा के आठ कार्यकर्ताओं पर कथित हमला

अगरतला, 21 दिसंबर त्रिपुरा में विपक्षी दल माकपा ने मंगलवार को आरोप लगाया कि रानीरबाजार में उसके आठ कार्यकर्ताओं पर सत्तारूढ़ भाजपा समर्थित गुंडों ने कथित तौर पर हमला किया और उन्हें घायल कर दिया। रानीरबाजार अगरतला से लगभग 10 किलोमीटर दूर है।

त्रिपुरा माकपा के सचिव जितेंद्र चौधरी ने आरोप लगाया कि पार्टी के कार्यकर्ता रविवार रात क्षेत्र में पार्टी के एक कार्यक्रम पर चर्चा कर रहे थे।

उन्होंने पत्रकारों से कहा, ''भाजपा समर्थित गुंडों ने उन पर डंडों और लाठियों से हमला किया। हमारा एक कार्यकर्ता अभी भी यहां जीबी पंत अस्पताल में है। शिकायतों के बावजूद अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।''

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक घटना के बारे में जानकारी मिली है, लेकिन कोई शिकायत नहीं मिली।

अधिकारी ने कहा, ''अगर कोई शिकायत दर्ज कराता है, तो हम निश्चित रूप से कार्रवाई करेंगे।''

पुलिस प्रतिक्रिया का खंडन करते हुए चौधरी ने कहा कि पार्टी ने पहले ही थाने में शिकायत दर्ज करा दी है।

उन्होंने कहा, ''वे (पुलिस) सच नहीं कह रहे हैं। हमारी पार्टी ने पहले ही शिकायत दर्ज करा दी है।''

भाजपा प्रवक्ता नबेंदु भट्टाचार्य ने कहा, ''हमें ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं है। आरोप पूरी तरह से निराधार हैं। माकपा हताशा में ऐसे आरोप लगा रही है क्योंकि पार्टी ने राज्य में अपना राजनीतिक आधार पूरी तरह से खो दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Eight CPI(M) workers allegedly attacked in Tripura

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे