कोडरमा में चोरी की 13 मोटरसाइकिलों के साथ आठ आरोपी गिरफ्तार
By भाषा | Updated: September 18, 2021 23:27 IST2021-09-18T23:27:52+5:302021-09-18T23:27:52+5:30

कोडरमा में चोरी की 13 मोटरसाइकिलों के साथ आठ आरोपी गिरफ्तार
कोडरमा, 18 सितंबर झारखंड के कोडरमा जिले में पुलिस ने मोटरसाइकिलों की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए शनिवार को आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी की 13 मोटरसाइकिलें भी बरामद की गयी हैं।
कोडरमा के पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरों के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश कर दिया ओर चोरी की 13 मोटरसाइकिलों के साथ आठ अपराधियों को धर दबोचा। उन्होंने बताया कि बरामद मोटरसाइकिलों में से 11 सही सलामत हैं, जबकि दो मोटरसाइकिलों के पार्ट अलग-अलग मिले हैं।
गौरव ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर एसडीपीओ अशोक कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। टीम ने तकनीकी साक्ष्य एवं गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।