कर्नाटक में एक जनवरी से नियमित कक्षाएं बहाल करने के पहले शिक्षा मंत्री ने स्कूलों का किया दौरा

By भाषा | Updated: December 30, 2020 20:18 IST2020-12-30T20:18:20+5:302020-12-30T20:18:20+5:30

Education Minister visits schools before regular classes are restored in Karnataka from January 1 | कर्नाटक में एक जनवरी से नियमित कक्षाएं बहाल करने के पहले शिक्षा मंत्री ने स्कूलों का किया दौरा

कर्नाटक में एक जनवरी से नियमित कक्षाएं बहाल करने के पहले शिक्षा मंत्री ने स्कूलों का किया दौरा

बेंगलुरु, 30 दिसंबर कर्नाटक में एक जनवरी से स्कूलों को खोले जाने के मद्देनजर प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने बुधवार को कुछ विद्यालयों का दौरा किया और कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए कक्षाएं आयोजित करने के लिए तैयारियों की समीक्षा की।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मंत्री ने कक्षाओं में किए गए इंतजामों का जायजा लिया और प्रधानाचार्य तथा शिक्षकों के साथ बातचीत की। उन्होंने कक्षाएं बहाल होने पर वायरस के प्रसार को रोकने के लिए ऐहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए।

राज्य में स्कूलों और इंटरमीडिएट कॉलेजों को खोलने की तैयारी चल रही है। कोविड-19 के कारण मार्च में इन संस्थानों को बंद कर दिया गया था। सरकार ने 19 दिसंबर को एक जनवरी से दसवीं और पीयू-द्वितीय वर्ष (बारहवीं) के लिए कक्षाओं को बहाल करने का फैसला किया था।

सरकार 15 जनवरी से पीयू प्रथम वर्ष की नियमित कक्षाएं भी बहाल करने और कक्षा छह से नौ के छात्रों के लिए ‘विद्यागम’ कार्यक्रम शुरू करने पर विचार कर रही है। इस कार्यक्रम के तहत कोविड-19 दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए शिक्षक छात्रों के छोटे-छोटे बैच को पढ़ाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Education Minister visits schools before regular classes are restored in Karnataka from January 1

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे