ठळक मुद्देविएशन घोटाले को लेकर जो चार्जशीट पेश की गई थी, उसमें प्रफुल्ल पटेल का भी नाम शामि था। यह मामला एयर इंडिया के घाटे में जाने को लेकर है।
एनसीपी नेता और पूर्व नागर विमानन मंत्री प्रफुल्ल पटेल को एविएशन घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समन भेजा है। प्रफुल्ल पटेल 6 जून 11 :30 बजे पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष पेश होना होगा। हाल ही में एविएशन घोटाले को लेकर जो चार्जशीट पेश की गई थी, उसमें प्रफुल्ल पटेल का भी नाम शामि था।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) नोटिस मिलने के बाद प्रफुल्ल पटेल ने कहा है कि विमानन उद्योग की जटिलताओं की समझ के लिए ईडी के साथ सहयोग करने में उन्हें खुशी होगी।
एविएशन घोटाले की चार्जशीट में लिखा गया है कि प्रफुल पटेल ने बिचौलिए दीपक दलवार को विशेष छूट दी हुई थी और दीपक तलवार प्रफुल पटेल का करीबी दोस्त है। यह मामला एयर इंडिया के घाटे में जाने को लेकर है।