ईडी ने साइबर अपराध मामले में बैंक में जमा 1.44 करोड़ रुपये जब्त किये

By भाषा | Published: August 6, 2021 08:48 PM2021-08-06T20:48:48+5:302021-08-06T20:48:48+5:30

ED seizes Rs 1.44 crore deposited in bank in cyber crime case | ईडी ने साइबर अपराध मामले में बैंक में जमा 1.44 करोड़ रुपये जब्त किये

ईडी ने साइबर अपराध मामले में बैंक में जमा 1.44 करोड़ रुपये जब्त किये

नयी दिल्ली, छह अगस्त प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को कहा कि उसने कथित तौर पर कर्नाटक की एक सरकारी एजेंसी को निशाना बनाते हुए साइबर अपराध एवं हैकिंग गतिविधि से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के दौरान बैंक में जमा 1.44 करोड़ रुपये की राशि जब्त की है।

केंद्रीय एजेंसी ने कहा कि धन शोधन रोकथाम अधिनियम(पीएमएलए) के अंतर्गत दर्ज आपराधिक मामला बेंगलुरु साइबर पुलिस की प्राथमिकी पर आधारित है। यह प्राथमिकी कर्नाटक सरकार के ई-गवर्नेंस केंद्र की ई-खरीदारी शाखा के बैंक खाते से 11.55 करोड़ रुपये की राशि की हैकिंग और उसके बाद की हेराफेरी के आरोप में दर्ज की गई थी।

ईडी ने एक बयान में कहा, जांच के दौरान पाया गया कि श्रीकृष्ण उर्फ श्रीकी ने ई-गवर्नेंस के पोर्टल को हैक किया और फिर 10.5 करोड़ रुपये की राशि को नागपुर के एनजीओ उदय ग्राम विकास संस्थान के खाते में जबकि 1.05 करोड़ रुपये की रकम उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की निम्मी एंटरप्राइजेज के खाते में स्थानांतरित की।

बयान के मुताबिक, इस रकम को अलग-अलग खातों में भेजा गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ED seizes Rs 1.44 crore deposited in bank in cyber crime case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे