ईडी ने एसईसीएल के पूर्व सीएमडी के खिलाफ मामले में ‘रिश्वत’ की 80 लाख रुपये की राशि जब्त की

By भाषा | Updated: January 27, 2021 17:30 IST2021-01-27T17:30:07+5:302021-01-27T17:30:07+5:30

ED seized Rs 80 lakhs of 'bribe' in case against former SECD CMD | ईडी ने एसईसीएल के पूर्व सीएमडी के खिलाफ मामले में ‘रिश्वत’ की 80 लाख रुपये की राशि जब्त की

ईडी ने एसईसीएल के पूर्व सीएमडी के खिलाफ मामले में ‘रिश्वत’ की 80 लाख रुपये की राशि जब्त की

नयी दिल्ली, 27 जनवरी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत 80 लाख रुपये की कथित ‘रिश्वत’ की राशि को जब्त कर लिया है। सीबीआई ने 2010 में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के पूर्व सीएमडी एम पी दीक्षित और अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले की जांच के सिलसिले में यह राशि बरामद की थी।

ईडी ने उनके खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एक प्राथमिकी का अध्ययन करने के बाद धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की विभिन्न धाराओं के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया था।

इस मामले में सीबीआई द्वारा जिन अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उनमें विजेंद्र सिंह, सुरजीत सामंत, वी एन सिंह, बजरंग लाल अग्रवाल, राम अवतार अग्रवाल, संजय सिंह, विनोद वैध और नवीन शर्मा शामिल थे।

केंद्रीय जांच एजेंसी ने कहा कि इसकी जांच में पाया गया है कि “साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के तत्कालीन अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक दीक्षित ने मारुति क्लीन कोल एंड पावर लिमिटेड (एमसीसीपीएल) नाम की एक निजी कंपनी का अवैध रूप से समर्थन करने के लिए एक करोड़ रुपये की अवैध रिश्वत की मांग की थी।’’

ईडी ने कहा कि भ्रष्टाचार और ‘‘आपराधिक गतिविधियों’’ के परिणामस्वरूप अर्जित की गई 80 लाख रुपये की राशि को पीएमएलए के तहत जब्त किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ED seized Rs 80 lakhs of 'bribe' in case against former SECD CMD

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे