ईडी ने त्रिपुरा में पहला कार्यालय खोला

By भाषा | Updated: October 5, 2021 23:37 IST2021-10-05T23:37:51+5:302021-10-05T23:37:51+5:30

ED opens first office in Tripura | ईडी ने त्रिपुरा में पहला कार्यालय खोला

ईडी ने त्रिपुरा में पहला कार्यालय खोला

नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में अपने नये केंद्र को चालू करके देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र में अपना तीसरा उप क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित किया है।

संघीय (जांच) एजेंसी ने एक बयान में कहा कि उसका नया कार्यालय अगरतला में एयरपोर्ट रोड पर नाटुननगर में एक भवन से बुधवार से शुरू हो जाएगा।

ईडी ने कहा , ‘‘ यह उपक्षेत्रीय कार्यालय गुवाहाटी क्षेत्रीय कार्यालय -।। के क्षेत्राधिकार में है और इसकी अगुवाई उपनिदेशक स्तर के अधिकारी करेंगे।’’ उसने कहा, ‘‘ इसका पूरे त्रिपुरा पर क्षेत्राधिकार होगा। ’’

ईडी के दो ऐसे ही उपक्षेत्रीय कार्यालय हाल में शिलांग (मेघालय) एवं इंफाल (मणिपुर) में स्थापित किये गये थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ED opens first office in Tripura

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे