ईडी ने महाराष्ट्र के विधायक की कंपनी से जुड़ी 34 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की
By भाषा | Updated: February 8, 2021 21:26 IST2021-02-08T21:26:16+5:302021-02-08T21:26:16+5:30

ईडी ने महाराष्ट्र के विधायक की कंपनी से जुड़ी 34 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की
नयी दिल्ली, आठ फरवरी प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र के विधायक हितेंद्र ठाकुर की एक कंपनी की 34 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति धनशोधन मामले में जब्त की है। एजेंसी ने बताया कि यस बैंक से लिए गए 200 करोड़ रुपये के ऋण में कथित तौर पर हेराफेरी करने के लिए धनशोधन जांच के तहत यह कार्रवाई की गई है।
इसने बयान जारी कर कहा, ‘‘दो व्यावसायिक संपत्ति जब्त की गई है जो अंधेरी पूर्वी के कालेदोनिया भवन में 15 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल की हैं। इनकी कीमत 34.36 करोड़ रुपये है।’’
संपत्ति को जब्त करने के लिए धनशोधन निवारण कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत अस्थायी आदेश जारी किए गए हैं।
धनशोधन मामला वीवा समूह, हाउसिंग डेवलपमेंट इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एचडीआईएल), इसके प्रवर्तक राकेश कुमार वाधवान और उनके बेटे सारंग वाधवान से जुड़ा हुआ है। यस बैंक द्वारा मैक स्टार मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड को जारी 200 करोड़ रुपये में कथित तौर पर ‘‘हेराफेरी’’ की गई। वीवा समूह महाराष्ट्र के विधायक और बहुजन विकास आघाडी पार्टी के प्रमुख हितेंद्र ठाकुर की कंपनी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।