लाइव न्यूज़ :

अगस्ता वेस्टलैंड मामला: ईडी की चार्जशीट में अहमद पटेल का नाम, कांग्रेस ने बताया चुनावी स्टंट

By विनीत कुमार | Updated: April 5, 2019 11:06 IST

दुबई से प्रत्यर्पित किये जाने के बाद पिछले वर्ष 22 दिसम्बर को ईडी ने मिशेल को गिरफ्तार किया था। ईडी और सीबीआई हेलीकॉप्टर घोटाला मामले की जांच कर रही है।

Open in App
ठळक मुद्देईडी की चार्जशीट में कहा गया- कई अधिकारियों, नौकशाह, नेताओं को दी गई रिश्वतचार्जशीट के अनुसार बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल ने कांग्रेस नेता अहमद पटेल की पहचान कीरणदीप सुरजेवाला ने आरोप को किया खारिज, बताया 'चुनावी स्टंट'

लोकसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से गुरुवार को अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में कोर्ट में पेश किये गये चार्जशीट पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस मामले में गिरफ्तार कथित बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल ने कांग्रेस नेता अहमद पटेल की पहचान की है और आरोपपत्र में उनका नाम AP के तौर पर दर्ज किया गया है। 

ईडी ने साथ अपनी चार्जशीट में कहा है कि कई अधिकारियों, नौकशाह, मीडिया के लोगों और तब के सत्तारूढ़ अन्य महत्वपूर्ण राजनीति लोगों को रिश्वत दी गई। ईडी ने इस मामले में फरवरी-2008 से अक्टूबर-2009 के बीच कई घटनाक्रमों का जिक्र किया है। इसमें एक जगह ये भी लिखा है कि, 'मिसेज गांधी का इस डील के पीछे अहम रोल था। साथ ही कहा गया है कि कई राजनीतिक विशिष्ट लोग पीएमओ और रक्षा मंत्रालय के जरिये लगातार अगस्ता वेस्टलैंड डील में मदद कर रहे थे। वित्त मंत्रालय और उनके सीनियर सलाहकारों पर दबाव बनाने के लिए भी लॉबिंग की जा रही थी।'

चार्जशीट के एक और हिस्से में जिक्र है, 'ए) इटली की एक औरत के बेटे से मिलने के लिए हफ्ते की शुरुआत में मीटिंग हुई...उस व्यक्ति ने बताया कि बेटा अगला प्रधानमंत्री होगा और उसका दबदबा पार्टी में हर दिन बढ़ता जा रहा है।' ईडी ने कोर्ट को यह भी बताया कि 'क्रिश्चियन मिशेल के मुताबिक AP का मतलब अहमद पटेल है और FAM मतलब फैमिली है।'

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार चार्जशीट के एक हिस्से में यह भी कहा गया है कि 'कागजात' सभी पांच कैबिनेट सदस्यों- गृह मंत्रालय, वित्त मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, प्रधानमंत्री और पार्टी के नेताओं के पास भेजे गये लेकिन वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी के अलावा किसी को कोई परेशानी नहीं थी।' इसमें उनके (प्रणब मुखर्जी) सचिव से बातचीत का भी जिक्र है और यह भी कि 'पार्टी के नेता उनसे बात करेंगे और हमें उम्मीद है कि वह शांत हो जाएंगे।'

कांग्रेस ने कहा- 'ये सरकार का चुनावी स्टंट' 

इस मुद्दे पर बढ़े विवाद के बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए चुनावी स्टंट है। सुरजेवाला ने कहा, चार्जशीट के एक अप्रमाणित पन्ने को ईडी द्वारा लीक कराया जाना मोदी सरकार को मिलने वाली हार से ध्यान भटकाने की कोशिश है। ईडी अब सरकार का एक 'चुनावी ढकोसला' बन गया है जो झूठ गढ़ रहा है।

सुरजेवाला ने साथ ही कहा, 'इस झूठ को पहले भी मीडिया के एक पक्ष के सामने लाया गया। हालांकि, वे एक अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में विफल रहे और उन्हें खारिज कर दिया गया। चुनावी मौसम आ गया है और एक घबराई हुई मोदी सरकार झूठ के उसी सेट का उपयोग कर वही बात साबित करने की कोशिश कर रही है जिसे वह हार चुकी है। हम इसे खारिज करते हैं जिसे एक विवादास्पद राजनीतिक एजेंडे के रूप में परोसा जा रहा है क्योंकि मोदी सरकार 2019 के चुनाव को पहले ही हार चुकी है।'

बता दें कि दुबई से प्रत्यर्पित किये जाने के बाद पिछले वर्ष 22 दिसम्बर को ईडी ने मिशेल को गिरफ्तार किया था। ईडी और केन्द्रीय जांच ब्यूरो हेलीकॉप्टर घोटाला मामले की जांच कर रही है। मिशेल इस मामले में तीन कथित बिचौलियों में से एक है। अन्य बिचौलिये गुइडो हाश्के और कार्लो गेरोसा हैं। ईडी ने जून 2016 में मिशेल के खिलाफ दायर आरोप पत्र में कहा था कि उसे अगस्ता वेस्टलैंड से लगभग 225 करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे। 

सीबीआई ने अपने आरोप पत्र में दावा किया है कि वीवीआईपी हेलीकॉप्टरों की आपूर्ति के लिए आठ फरवरी, 2010 को हस्ताक्षरित सौदे से सरकारी खजाने को करीब 2,666 करोड़ रुपये का अनुमानित नुकसान हुआ था।

(भाषा इनपुट)

टॅग्स :प्रवर्तन निदेशालयअगस्ता वेस्टेलैंड मामलाकांग्रेससीबीआई
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

भारत अधिक खबरें

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल