ईडी ने अभियंता की 1.72 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियां कुर्क कीं

By भाषा | Updated: June 4, 2021 20:03 IST2021-06-04T20:03:30+5:302021-06-04T20:03:30+5:30

ED attaches properties worth Rs 1.72 cr of engineer | ईडी ने अभियंता की 1.72 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियां कुर्क कीं

ईडी ने अभियंता की 1.72 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियां कुर्क कीं

नयी दिल्ली, चार जून छत्तीसगढ़ लोक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग (पीएचई) विभाग में कार्यरत एक कार्यकारी अभियंता और उसके परिवार के सदस्यों की 1.72 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां धन शोधन रोधी कानून के तहत कुर्क की गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

केन्द्रीय जांच एजेंसी ने एक बयान में बताया कि सुरेंद्र कुमार चंद्रा की कुर्क की गई संपत्तियां बिलासपुर और जांजगीर-चांपा जिले में बैंक में जमा राशि, कृषि भूमि, भूखंड और घर के रूप में है।

ईडी ने दावा किया कि जांच में पाया गया कि ज्यादातर अचल संपत्ति चंद्रा और उनकी पत्नी के नाम पर खरीदी गई थी

ईडी ने आरोप लगाया, ‘‘यह पाया गया कि अवैध रूप से अर्जित नकदी का उपयोग आरोपी और उसकी पत्नी द्वारा छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की एक योजना के तहत मकान के पंजीकरण के लिए किया गया था।’’

एजेंसी ने कहा कि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की विभिन्न धाराओं के तहत अस्थायी रूप से कुर्क की गई संपत्तियों का कुल मूल्य 1,72,80,711 रुपये है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ED attaches properties worth Rs 1.72 cr of engineer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे