ईडी ने केरल की वित्तीय कंपनी और उसके प्रवर्तकों की संपत्ति कुर्क की

By भाषा | Updated: September 17, 2021 20:38 IST2021-09-17T20:38:26+5:302021-09-17T20:38:26+5:30

ED attaches assets of Kerala-based financial company and its promoters | ईडी ने केरल की वित्तीय कंपनी और उसके प्रवर्तकों की संपत्ति कुर्क की

ईडी ने केरल की वित्तीय कंपनी और उसके प्रवर्तकों की संपत्ति कुर्क की

नयी दिल्ली, 17 सितंबर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को कहा कि उसने निवेशकों से कथित रूप से 1,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से संबंधित धनशोधन मामले में केरल के एक वित्तीय समूह और उसके प्रवर्तकों (प्रमोटरों) की 31.16 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है।

ईडी ने कहा कि धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत जारी एक अनंतिम आदेश के तहत पोपुलर फाइनेंस समूह के प्रवर्तकों की केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में स्थित भूमि और भवनों सहित 23 अचल संपत्तियों, 1132 बैंक खातों में रखा गया 32 किलोग्राम सोना, मर्सिडीज बेंज, टोयोटा आदि जैसे 18 लक्जरी वाहन को जब्त कर 23 सावधि जमा और 732 चालू खातों पर रोक लगायी गयी है।

प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि इस मामले में केरल पुलिस द्वारा विभिन्न जिलों में 1,300 प्राथमिकी दर्ज की गईं। इसमें ''लगभग 3,000 जमाकर्ताओं से लगभग 1,000 करोड़ रुपये की ठगी की गई है।''

ईडी ने एक बयान में कहा, ''पोपुलर फाइनेंस और संबद्ध कंपनियों पर एक परिवार का नियंत्रण है और थॉमस डेनियल व रिनू मरियम थॉमस (पिता और पुत्री की जोड़ी) केरल व अन्य राज्यों में फैली 270 शाखाओं को नियंत्रित कर रहे थे।''

कंपनी के प्रबंध निदेशक थॉमस डेनियल और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिनू मरियम को ईडी ने अगस्त में गिरफ्तार किया था और वे फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ED attaches assets of Kerala-based financial company and its promoters

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे