'ED और CBI को सरहद पर भेजना चाहिए', शिवसेना का मोदी सरकार पर हमला, किसानों को लेकर कही ये बात
By स्वाति सिंह | Updated: November 30, 2020 14:07 IST2020-11-30T14:02:15+5:302020-11-30T14:07:10+5:30
शिवसेना ने गुजरात में लगी सरदार पटेल की मूर्ति का उल्लेख करते हुए कहा कि देश के पहले गृह मंत्री सरदार पटेल ने अंग्रेजों के खिलाफ कई किसान आंदोलनों का नेतृत्व किया।

'ED और CBI को सरहद पर भेजना चाहिए', शिवसेना का मोदी सरकार पर हमला, किसानों को लेकर कही ये बात
मुंबई: शिवसेना ने एक बार फिर अपनी पुरानी सहयोगी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर निशाना साधा। शिवसेना ने बीजेपी पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) और सीबीआई को जम्मू-कश्मीर में घुसने वाले आतंकियों से निपटने के लिए बॉर्डर पर भेज दिया जाना चाहिए।
इसके साथ ही किसान आंदोलन के दौरान किसानों के साथ हो रहे बर्ताव को लेकर भी बीजेपी को घेरा। शिवसेना ने मुखपत्र सामना में कहा कि ठंड के मौसम में किसानों पर वॉटर कैनन का इस्तेमाल करना "क्रूरता" है।
शिवसेना ने गुजरात में लगी सरदार पटेल की मूर्ति का उल्लेख करते हुए कहा कि देश के पहले गृह मंत्री सरदार पटेल ने अंग्रेजों के खिलाफ कई किसान आंदोलनों का नेतृत्व किया। लेख में कहा गया, "उनकी प्रतिमा रो रही होगी, यह देखकर कि किसानों के साथ कैसा व्यवहार किया जा रहा है।"
सामना के संपादकीय में विपक्षी दलों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के आरोपों पर टिप्पणी करते हुए कहा गया, "सरकार सोचती है कि वह विपक्ष को रोकने के लिए ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल कर सकती है। इन एजेंसियों को अपनी वीरता साबित करने का अवसर दिया जाना चाहिए। हर समय गोली काम नहीं आती है। दिल्ली बॉर्डर पर खड़े हमारे किसानों को आतंकी कहा गया जबकि आतंकी जम्मू-कश्मीर के बॉर्डर से घुस रहे हैं। ऐसे समय में, ईडी और सीबीआई को सरहद पर भेज देना चाहिए। इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है।"