बीजेपी को झटकाः चुनाव आयोग ने दिए 'नमो टीवी' के कंटेट को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश

By आदित्य द्विवेदी | Published: April 11, 2019 11:57 PM2019-04-11T23:57:28+5:302019-04-11T23:57:28+5:30

चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि गैर प्रमाणित सामग्री को तत्काल हटाया जाए।

EC writes to Chief Electoral Officer, Delhi over broadcast of NaMo TV/Content TV should stop immediately | बीजेपी को झटकाः चुनाव आयोग ने दिए 'नमो टीवी' के कंटेट को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश

बीजेपी को झटकाः चुनाव आयोग ने दिए 'नमो टीवी' के कंटेट को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश

Highlights नमो टीवी पर बिना पूर्व प्रमाणन के दिखाए जा रहे सभी राजनीतिक प्रचार कार्यक्रमों को तत्काल हटाया जाए।आयोग ने इस संबंध में त्वरित कार्रवाई और एक रिपोर्ट पेश शीघ्र करने को कहा है। 

नई दिल्ली, 11 अप्रैलःचुनाव आयोग ने नमो टीवी पर बीजेपी को बड़ा झटका दिया है। आयोग ने गुरुवार को दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी को निर्देश दिया है कि नमो टीवी पर बिना पूर्व प्रमाणन के दिखाए जा रहे सभी राजनीतिक प्रचार कार्यक्रमों को तत्काल हटाया जाए।

आयोग ने अपने पत्र में है कि नमो टीवी का कंटेट एक राजनीतिक पार्टी द्वारा प्रायोजित है इसलिए इसे बिना पूर्व प्रमाणन के जारी नहीं किया जा सकता। आयोग ने इस संबंध में त्वरित कार्रवाई और एक रिपोर्ट पेश शीघ्र करने को कहा है। 

चुनाव आयोग ने कहा कि इस सिलसिले में इलेक्शन कमीशन के निर्देश के अनुसार स्थानीय मीडिया प्रमाणन समिति किसी राजनीतिक सामग्री को मंजूरी देने में सख्ती से नियमों का पालन करेगी। कांग्रेस ने चुनाव आयोग के समक्ष चैनल के बारे में एक शिकायत दायर की थी जिसके बाद आयोग ने दिल्ली के सीईओ को इस मामले में एक रिपोर्ट दायर करने को कहा था।


इससे पहले सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने चुनाव आयोग को बताया कि यह एक विज्ञापन मंच है जिसके लिए मंत्रालय से लाइसेंस लेने की आवश्यकता नहीं है। दिल्ली के सीईओ ने नमो टीवी के लोगो को मंजूरी दी थी।

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा और एएनआई से इनपुट्स लेकर

Web Title: EC writes to Chief Electoral Officer, Delhi over broadcast of NaMo TV/Content TV should stop immediately