Laddakh Earthquake: लद्दाख के कारगिल जिले में आज दोपहर महसूस किए गए भूकंप के झटके, 4.2 की तीव्रता से 2:53 बजे आया था भूकंप

By आजाद खान | Published: April 24, 2022 03:54 PM2022-04-24T15:54:13+5:302022-04-24T16:44:31+5:30

आपको बता दें कि दो दिन पहले भी करगिल में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसकी तीव्रता 4.0 बताई गई थी।

Earthquake tremors felt in Ladakh Kargil district this afternoon struck at 2:53 pm with a magnitude of 4.2 National Center for Seismology | Laddakh Earthquake: लद्दाख के कारगिल जिले में आज दोपहर महसूस किए गए भूकंप के झटके, 4.2 की तीव्रता से 2:53 बजे आया था भूकंप

Laddakh Earthquake: लद्दाख के कारगिल जिले में आज दोपहर महसूस किए गए भूकंप के झटके, 4.2 की तीव्रता से 2:53 बजे आया था भूकंप

Highlightsलद्दाख के कारगिल जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए।इस भूकंप में किसी जान माल के नुकसान की खबर अभी तक सामने नहीं आई है। इसकी तीव्रता 4.2 बताई जा रही है।

Laddakh Earthquake: क्रेंद शासित प्रदेश लद्दाख के कारगिल जिले में आज दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए। ये भूकंप दोपहर के 2:53 बजे आई थी जिसकी तीव्रता 4.2 बताई जा रही है। यह जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने दी है। आपको बता दें कि इससे पहले 22 अप्रैल को भी कारगिल में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। 22 अप्रैल को भूकंप की तीव्रता 4.0 दर्ज की गई थी। हालांकि इस भूकंप का एपीसेंटर कारगिल से 169 किमी उत्तर में महसूस किए गए थे। खबरों के अनुसार, दो दिन पहले हुए भूकंप में किसी जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। 

इसी महीने जम्मू-कश्मीर में भी आया था भूकंप

इससे पहले 18 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में भूकंप आया था। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी और कहा कि भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि दोपहर 12 बजकर 9 मिनट पर 3.4 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र किश्तवाड़ में था। अधिकारियों ने यह भी कहा था कि इससे किसी तरह के जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली थी।

अप्रैल में भी में करगिल जिले में आया था भूकंप

वही 08 अप्रैल को भी केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के करगिल जिले में 3.6 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। यह जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने दी थी। अधिकारियों ने बताया कि इसमें किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई सूचना नहीं थी। एनसीएस के मुताबिक, यह भूकंप शाम 5.12 बजे आया था। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप का केंद्र करगिल से 82 किलोमीटर उत्तरपश्चिम में स्थित था।

Web Title: Earthquake tremors felt in Ladakh Kargil district this afternoon struck at 2:53 pm with a magnitude of 4.2 National Center for Seismology

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे