अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 4.5 मापी गई तीव्रता

By अंजली चौहान | Published: May 22, 2023 09:22 AM2023-05-22T09:22:22+5:302023-05-22T11:07:59+5:30

सोमवार को भारत के पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

Earthquake tremors felt in Changlang, Arunachal Pradesh measuring 4.5 on the Richter scale | अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 4.5 मापी गई तीव्रता

फाइल फोटो

Highlightsअरुणाचल प्रदेश के चांगलांग में भूकंप सोमवार सुबह 4.5 तीव्रता का भूकंप म्यांमार में भी महसूस किए गए झटके

चांगलांग: भारत के पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग में सोमवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। राष्ट्री भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप सुबह 8 बजे के करीब आया।

भूकंप 14 किलोमीटर की गहराई में आया। बताया जा रहा है कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई है। हालांकि, भूकंप की तीव्रता अधिक नहीं है जिससे अभी तक इसके कारण किसी प्रकार की क्षति की सूचना नहीं मिली है।

सुबह के समय लोगों ने अचानक भूकंप के हल्के झटके महसूस किए तो सभी सर्तक हो गए। फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है। 

गौरतलब है कि अरुणाचल प्रदेश के साथ ही म्यांमार में भी भूकंप के तीव्र झटकों को लोगों ने महसूस किया है।

म्यांमार में सुबह करीब 4.5 तीव्रता के भूकंप को दर्ज किया गया। यह भूकंप सुबह करीब 8 बजकर 15 मिनट पर आया। 

मालूम हो कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता का अंदाजा इस तरह लगाया जाता है कि अगर भूकंप की तीव्रता 0 से 1.9 है तो ही सीज्मोग्राफी के जरिए भूकंप की जानकारी मिल पाएगी।

2 से 2.9 तीव्रता दर्ज होने पर इसे बहुत कम कंपन वाला माना जाता है। 3 से 3.9 तीव्रता पर हल्के झटके महसूस होंगे।

वहीं, अगर 4 से 4.9 तीव्रता मापी गई है तो थोड़े तेज झटके महसूस किए जाएंगे जिससे कम से कम घर में रखा कोई सामान गिरेगा।

इसके अलावा अगर 6 से 6.9 तीव्रता से भूकंप आता है तो किसी इमारत में दरार आ सकती है या गिर भी सकती है।

वहीं, 8 से 8.9 तीव्रता वाला भूकंप खतरनाक श्रेणी में आता है जिससे अधिक जान-माल का नुकसान होता है। ऐसे भूकंप के कारण सुनामी आ जाती है और चारों तरफ तबाही मच जाती है। 

Web Title: Earthquake tremors felt in Changlang, Arunachal Pradesh measuring 4.5 on the Richter scale

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे