गोवा की 189 ग्राम पंचायतों में से 15 में ई-कचरा संग्रह अभियान चलाया गया

By भाषा | Published: October 19, 2021 06:09 PM2021-10-19T18:09:41+5:302021-10-19T18:09:41+5:30

E-waste collection drive launched in 15 out of 189 gram panchayats of Goa | गोवा की 189 ग्राम पंचायतों में से 15 में ई-कचरा संग्रह अभियान चलाया गया

गोवा की 189 ग्राम पंचायतों में से 15 में ई-कचरा संग्रह अभियान चलाया गया

पणजी, 18 अक्टूबर गोवा सरकार ने मंगलवार को विधानसभा को सूचित किया कि राज्य सरकार द्वारा नियुक्त एक ठेकेदार ने राज्य की 15 ग्राम पंचायतों में ई-कचरा संग्रह करने के लिए अभियान चलाया है।

सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार, तटीय राज्य में कुल 189 ग्राम पंचायतें हैं।

सदन में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कचरा प्रबंधन मंत्री माइकल लोबो ने कहा कि गोवा कचरा प्रबंधन निगम (जीडब्ल्यूएमसी) ने राज्य में ई-कचरा संग्रह के लिए और इस दिशा में जागरुकता के लिए मैसर्स करो संभव प्राइवेट लिमिटेड के साथ करार किया है।

मंत्री ने कहा कि जीडब्ल्यूएमसी द्वारा दी गयी सूचना के अनुसार यदि कोई ग्राम पंचायत अनुरोध करती है, तो ई-कचरा इकट्ठा किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: E-waste collection drive launched in 15 out of 189 gram panchayats of Goa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे