दिल्ली वालों के लिए अच्छी खबर, जल्द मिल सकती है गर्मी से राहत, इन दो दिन में होगी बारिश

By विनीत कुमार | Published: May 8, 2019 01:48 PM2019-05-08T13:48:11+5:302019-05-08T13:48:11+5:30

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले कुछ दिनों में दिल्ली वालों को एक बार फिर गर्मी से राहत मिल सकती है। दिल्ली में इसी हफ्ते धूल भरी आंधी और बारिश का अनुमान है।

dust storm and rain expected in delhi ncr from may 10 | दिल्ली वालों के लिए अच्छी खबर, जल्द मिल सकती है गर्मी से राहत, इन दो दिन में होगी बारिश

दिल्ली वालों को गर्मी से मिलेगी राहत (फाइल फोटो)

उत्तर भारत समेत दिल्ली में इन दिनों गर्मी का प्रकोप जारी है। दिल्ली में इस हफ्ते दिन में तामपान 40 डिग्री सेंटिग्रेट से भी ज्यादा रहा है। इस बार 30 अप्रैल की ही बात करें तो पालम और सफदरजंग के पास क्रमश: 45.3 डिग्री और 43.7 डिग्री सेंटिग्रेट तापमान दर्ज किया गया। इसके बाद जरूर मौसम में आए थोड़े बदलाव से तापमान गिरा। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से एक बार फिर गर्मी अपने चरम पर है।

बता दें कि मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, बुधवार को दिल्ली में 42 डिग्री के आसपान तामपान बने रहने का अनुमान है।

वैसे, मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले कुछ दिनों में दिल्ली वालों को एक बार फिर गर्मी से राहत मिल सकती है। मिली जानकारी के अनुसार एनसीआर में 10 मई और 11 मई को धूल भरी आंधी चल सकती है। 

इसके बाद 12 और 13 मई को बारिश और आसमान में बादल छाए रहने के भी आसार हैं। इसका असर दिल्ली सहित नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद में भी दिखेगा और तामपान में कमी आएगी। मौसम विभाग के अनुसार यह मानसून से पहले की बारिश है। इसलिए बारिश या धूल भरी आंधी के दोपहर या शाम के समय आने की उम्मीद है। 

Web Title: dust storm and rain expected in delhi ncr from may 10

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे