दशहरा संबोधन में बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत, राम मंदिर बनाने के लिए मोदी सरकार बनाए कानून

By भाषा | Published: October 18, 2018 02:13 PM2018-10-18T14:13:36+5:302018-10-18T15:47:30+5:30

Rss Chief Mohan bhagwat Address rally before Dussehra Festival:आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने दशहरा की पूर्व संध्या पर कहा, "समाज के हर तबके के सम्मान पर जोर देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हमारी पहचान हिन्दू पहचान है जो हमें सबका आदर करना, सबको स्वीकार करना, सबसे मेलमिलाप रखना और सबका भला करना सिखाती है। इसलिए संघ हिन्दू समाज को संगठित व अजेय सामर्थ्य संपन्न बनाना चाहता है और इस कार्य को सम्पूर्णत: संपन्न करके रहेगा।’’ 

Dussehra rss chief mohan bhagwat said in nagpur that narendra modi gov make law to built ram mandir ram temple | दशहरा संबोधन में बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत, राम मंदिर बनाने के लिए मोदी सरकार बनाए कानून

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख हर दशहरे की पूर्व संध्या पर नागपुर स्थिति संघ मुख्यालय पर स्वयंसेवकों को संबोधित करते हैं। (फाइल फोटो)

नागपुर, 18 अक्टूबर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने सरकार से अपील की है कि वह कानून बनाकर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ करे। उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण ‘स्वगौरव’ की दृष्टि से आवश्यक है और मंदिर बनने से देश में सद्भावना एवं एकात्मता का वातावरण बनेगा।

विजयादशमी के अवसर पर यहां अपने वार्षिक संबोधन में भागवत ने कहा, ‘‘राम जन्मभूमि स्थल का आवंटन होना बाकी है, जबकि साक्ष्यों से पुष्टि हो चुकी है कि उस जगह पर एक मंदिर था। राजनीतिक दखल नहीं होता तो मंदिर बहुत पहले बन गया होता। हम चाहते हैं कि सरकार कानून के जरिए (राम मंदिर) निर्माण का मार्ग प्रशस्त करे।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्र के ‘स्व’ के गौरव के संदर्भ में अपने करोड़ों देशवासियों के साथ श्रीराम जन्मभूमि पर राष्ट्र के प्राणस्वरूप धर्ममर्यादा के विग्रहरूप श्रीरामचन्द्र का भव्य राममंदिर बनाने के प्रयास में संघ सहयोगी है। श्रीराम मंदिर का बनना स्वगौरव की दृष्टि से आवश्यक है। मंदिर बनने से देश में सद्भावना व एकात्मता का वातावरण बनेगा।’’ 

उन्होंने कहा कि कुछ तत्व नई-नई चीजें पेश कर न्यायिक प्रक्रिया में दखल दे रहे हैं और फैसले में रोड़े अटका रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिना वजह समाज के धैर्य की परीक्षा लेना किसी के हित में नहीं है।

आरएसएस प्रमुख ने कहा, ‘‘राष्ट्रहित के इस मामले में स्वार्थ के लिए सांप्रदायिक राजनीति करने वाली कुछ कट्टरपंथी ताकतें रोड़े अटका रही हैं। राजनीति के कारण राम मंदिर निर्माण में देरी हो रही है।’’ 

आरएसएस चीफ ने साधा माओवादियों पर निशाना

भागवत ने माओवादियों पर निशाना साधते हुए कहा कि माओवाद की प्रकृति हमेशा से ‘‘शहरी’’ रही है और शहरी नक्सलियों के नव-वामपंथी सिद्धांत का मकसद एक ‘‘राष्ट्रविरोधी’’ नेतृत्व स्थापित करना है जिनके पीछे उनके लिए प्रतिबद्ध अंधप्रशंसक खड़े हों। उन्होंने आरोप लगाया कि ‘‘शहरी माओवाद’’ समाज में नफरत और गलत चीजों को बढ़ावा दे रहा है। 

उन्होंने कहा कि माओवाद हमेशा से शहरी रहा है जिसने अपने एजेंडा को पूरा करने के लिए समाज के वंचित तबकों का इस्तेमाल किया। 

भागवत ने कहा, ‘‘दृढ़ता से वन प्रदेशों में अथवा अन्य सुदूर क्षेत्रों में दबाए गए हिंसात्मक गतिविधियों के कर्ता-धर्ता एवं पीछे रहकर समर्थन करने वाले अब शहरी माओवाद के पुरोधा बनकर राष्ट्रविरोधी आन्दोलनों में अग्रपंक्ति में दिखाई देते हैं।’’ 

सबरीमला मंदिर में रजस्वला आयु वर्ग की महिलाओं और लड़कियों के प्रवेश की अनुमति दिए जाने के उच्चतम न्यायालय के फैसले की तरफ इशारा करते हुए आरएसएस प्रमुख ने कहा कि 10 से 50 साल तक की लड़कियों एवं महिलाओं के सबरीमला मंदिर में प्रवेश पर मनाही की परंपरा बहुत लंबे समय से थी और इसका पालन किया जा रहा था।

भागवत ने कहा, ‘‘(उच्चतम न्यायालय में) याचिकाएं दाखिल करने वाले वे लोग नहीं हैं जो मंदिर जाते हैं। महिलाओं का एक बड़ा तबका इस प्रथा का पालन करता है। उनकी भावनाओं पर विचार नहीं किया गया।’’ 

उन्होंने देश के रक्षा बलों को सशक्त बनाने एवं पड़ोसियों के साथ शांति स्थापना के बीच संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर यह भी कहा कि वहां नई सरकार आ जाने के बावजूद सीमा पर हमले बंद नहीं हुए हैं। 

भारत की विदेश नीति पर भागवत

भागवत ने कहा कि भारत की विदेश नीति हमेशा शांति, सहिष्णुता और सरकारों से निरपेक्ष मित्रवत संबंधों की रही है।

आरएसएस प्रमुख ने यह भी कहा कि रक्षा उत्पादन में पूर्ण-आत्मनिर्भरता के बगैर भारत अपनी सुरक्षा को लेकर आश्वस्त नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि देश को अंतरराष्ट्रीय बाजार से अपनी शर्तों पर रक्षा उपकरण खरीदना चाहिए। 

रक्षा उत्पादन पर भागवत की टिप्पणी अहम है क्योंकि मुख्य विपक्षी कांग्रेस फ्रांस से राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद के लिए हुए करार को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर लगातार हमलावर है। 

चुनावों के दौरान ईवीएम में ‘नोटा’ (उपरोक्त में से कोई नहीं) के विकल्प का इस्तेमाल करने वाले मतदाताओं से की गई अपील में भागवत ने कहा, ‘‘चुनाव में मतदान न करना अथवा नोटा के अधिकार का उपयोग करना, मतदाता की दृष्टि में जो सबसे अयोग्य उम्मीदवार है उसी के पक्ष में जाता है, इसलिए राष्ट्रहित सर्वोपरि रखकर 100 प्रतिशत मतदान आवश्यक है।’’ 

समाज के हर तबके के सम्मान पर जोर देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हमारी पहचान हिन्दू पहचान है जो हमें सबका आदर करना, सबको स्वीकार करना, सबसे मेलमिलाप रखना और सबका भला करना सिखाती है। इसलिए संघ हिन्दू समाज को संगठित व अजेय सामर्थ्य संपन्न बनाना चाहता है और इस कार्य को सम्पूर्णत: संपन्न करके रहेगा।’’ 

भागवत ने किया भारत माता को विश्वगुरु बनाने का आह्वान

भागवत ने कहा, ‘‘आपसे आह्वान है कि संघ के स्वयंसेवकों के साथ इस पवित्र ईश्वरीय कार्य में सहयोगी व सहभागी बनते हुए हम सब मिलकर भारत माता को विश्वगुरु पद पर स्थापित करने के लिए भारत के भाग्यरथ को अग्रसर करें।’’ 

उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्गों के लिए बनी हुई योजनाएं, उप-योजनाएं और कई प्रकार के प्रावधान समय पर तथा ठीक से लागू करने को लेकर केंद्र एवं राज्य सरकारों को अधिक तत्परता और संवेदना का परिचय देने की एवं अधिक पारदर्शिता बरतने की आवश्यकता है।

भागवत ने यह भी कहा, ‘‘अपनी सेना तथा रक्षक बलों का नीति धैर्य बढ़ाना, उनको साधन-संपन्न बनाना, नयी तकनीक उपलब्ध कराना आदि की शुरूआत हुई और उनकी गति बढ़ रही है। दुनिया के देशों में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ने का यह भी एक कारण है।’’ 

English summary :
RSS chief Mohan Bhagwat has appealed to the government to make a law to make Ram temple in Ayodhya. He said that the construction of the Ram temple is necessary from the point of 'Swagaurav' and the temple will create an atmosphere of goodwill and integration in the country.


Web Title: Dussehra rss chief mohan bhagwat said in nagpur that narendra modi gov make law to built ram mandir ram temple

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे