जेजेपी विधायक दल के नेता चुने गए दुष्यंत चौटाला, पिता से मिलने जाएंगे तिहाड़ जेल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 25, 2019 01:37 PM2019-10-25T13:37:47+5:302019-10-25T13:37:47+5:30

विधायकों ने दुष्यंत चौटाला को जेजेपी विधायक दल का नेता चुना। दुष्यंत चौटाला देश के गृह मंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मिल सकते हैं। इससे पहले, शुक्रवार को ही जेजेपी के विधायकों ने चौटाला को सदन में सर्वसम्मति से अपना नेता चुना।

Dushyant Chautala, elected JJP Legislature Party leader, will go to Tihar Jail to meet his father | जेजेपी विधायक दल के नेता चुने गए दुष्यंत चौटाला, पिता से मिलने जाएंगे तिहाड़ जेल

अंतिम फैसला लेने से पहले तिहाड़ जेल में बंद अपने पिता अजय चौटाला से भी मुलाकात करेंगे।

Highlightsहरियाणा विधानसभा चुनाव में खंडित जनादेश आया है जहां कुल 90 सीटों में से 31 पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है।सरकार बनाने के लिए 46 विधायकों की जरूरत है।

हरियाणा विधानसभा चुनाव में खंडित जनादेश आने के बाद एक किंगमेकर के तौर पर उभरे जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के नेता दुष्यंत चौटाला शुक्रवार को अपने 10 विधायकों से मुलाकात की।

विधायकों ने दुष्यंत चौटाला को जेजेपी विधायक दल का नेता चुना। दुष्यंत चौटाला देश के गृह मंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मिल सकते हैं। इससे पहले, शुक्रवार को ही जेजेपी के विधायकों ने चौटाला को सदन में सर्वसम्मति से अपना नेता चुना।

हरियाणा विधानसभा चुनाव में खंडित जनादेश आया है जहां कुल 90 सीटों में से 31 पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है और 40 सीट भाजपा की झोली में आईं हैं। सरकार बनाने के लिए 46 विधायकों की जरूरत है। चौटाला आगे किसी भी कदम पर अंतिम फैसला लेने से पहले तिहाड़ जेल में बंद अपने पिता अजय चौटाला से भी मुलाकात करेंगे।

अब तक चौटाला ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है कि उनकी पार्टी भाजपा को समर्थन देगी या कांग्रेस को। लेकिन पार्टी सूत्रों का कहना है कि वह केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से जल्द मुलाकात कर सकते हैं। कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए जजपा और सात निर्दलीय विधायकों दोनों के समर्थन की जरूरत पड़ेगी।

सत्ताधारी भाजपा के लिए राज्य में चुनाव नतीजे निराशाजनक रहे क्योंकि लोकसभा चुनाव 2019 में पार्टी को राज्य की सभी 10 सीटों पर जीत मिली थी और उसे इस बार 75 से अधिक सीटों पर जीत की उम्मीद थी। हालांकि चुनाव लड़ने वाले पार्टी के 10 मंत्रियों में आठ को हार का सामना करना पड़ा। 

Web Title: Dushyant Chautala, elected JJP Legislature Party leader, will go to Tihar Jail to meet his father

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे