बिहार में प्रचार के दौरान नगरीय क्षेत्रों के बाहर कोविड-19 रोकथाम नियमों का पालन संतोषजनक से कम रहा

By भाषा | Published: November 10, 2020 08:49 PM2020-11-10T20:49:35+5:302020-11-10T20:49:35+5:30

During the campaign in Bihar, the Kovid-19 prevention rules outside the urban areas were less than satisfactory. | बिहार में प्रचार के दौरान नगरीय क्षेत्रों के बाहर कोविड-19 रोकथाम नियमों का पालन संतोषजनक से कम रहा

बिहार में प्रचार के दौरान नगरीय क्षेत्रों के बाहर कोविड-19 रोकथाम नियमों का पालन संतोषजनक से कम रहा

नयी दिल्ली, 10 नवंबर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान केंद्र की एक टीम ने पाया कि नगरीय क्षेत्रों के बाहर कोविड-19 रोकथाम नियमों का पालन 'संतोषजनक से कम' रहा।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा कि टीम की रिपोर्ट राज्य के साथ साझा की गई और बिहार सरकार ने आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई की।

उन्होंने कहा, ‘‘चुनाव प्रचार की अवधि के दौरान हमने बिहार में एक केंद्रीय टीम तैनात की थी जिसे कुछ अच्छी आदतें देखने को मिलीं, और साथ में कुछ चिंताजनक भी। खासकर, टीम ने पाया कि नगरीय केंद्रों के बाहर, मास्क पहनने, भौतिक दूरी बनाए रखने और हाथ धोने जैसी चीजें संतोषजनक से कम मिलीं।’’

भूषण ने कहा, ‘‘हमने जानकारी राज्य सरकार के साथ साझा की जैसा कि हम अन्य राज्यों के साथ करते हैं तथा हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि जब हमने रिपोर्ट राज्य को सौंप दी तो बिहार ने आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई की।’’

उन्होंने कहा कि केंद्रीय टीम केवल बिहार ही नहीं, बल्कि उन राज्यों में भी भेजी गईं जहां उपचुनाव हुआ।

अधिकारी ने कहा, ‘‘संतोष की बात यह है कि जब हमने राज्यों का ध्यान आकृष्ट किया तो उन्होंने सुधारात्मक कदम उठाए।’’

यह पूछे जाने पर कि महामारी को रोकने संबंधी नियमों का पालन न किए जाने पर क्या संक्रमण के मामलों में वृद्धि होगी, भूषण ने कहा, ‘‘ये दीर्घकालिक चीजें हैं, इसलिए बिहार में पिछले सप्ताह या दस दिन पहले जो हुआ, उसके बारे में यह पता चलने में समय लगेगा कि संक्रमण के नए मामलों में वृद्धि होती है या नहीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: During the campaign in Bihar, the Kovid-19 prevention rules outside the urban areas were less than satisfactory.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे