दिल्ली में इन वजहों से आने वाले समय में हर दिन 15 हजार नए कोरोना संक्रमण के मामले आ सकते हैं सामने, सरकार को तैयार रहने की जरूरत

By भाषा | Published: October 9, 2020 07:23 AM2020-10-09T07:23:44+5:302020-10-09T07:23:44+5:30

एनसीडीसी ने अपनी 'कोविड-19 के नियंत्रण के लिए संशोधित रणनीति के संस्करण 3.0' में यह भी बताया कि दिल्ली में समग्र कोविड-19 मामले में मृत्यु दर 1.9 प्रतिशत है।

Due to these reasons, 15 thousand new corona infection cases may come up every day in Delhi due to these reasons, the government needs to be prepared | दिल्ली में इन वजहों से आने वाले समय में हर दिन 15 हजार नए कोरोना संक्रमण के मामले आ सकते हैं सामने, सरकार को तैयार रहने की जरूरत

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमितों का मृत्यु दर राष्ट्रीय मृत्यु दर प्रतिशत से अधिक है।एनसीडीसी ने अपने रिपोर्ट में कहा कि मृत्यु दर को कम करना महामारी के प्रबंधन के प्रमुख उद्देश्यों में से एक होना चाहिए। 

नयी दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के संक्रमण अभी बढ़ ही रहे हैं। हर रोज करीब 60 हजार से भी अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में आगामी सर्दी के मौसम में सांस की समस्याओं, बाहर से आने वाले मरीजों की बड़ी तादात और बड़े उत्सव समारोहों को ध्यान में रखते हुए, प्रतिदिन कोविड-19 के लगभग 15,000 नये मामलों के लिए दिल्ली को तैयार करने की आवश्यकता है।

एनसीडीसी की रिपोर्ट में इसको लेकर आगाह किया गया है। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल की अध्यक्षता में विशेषज्ञ समूह के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट में दिल्ली सरकार से इसके लिए व्यवस्था करने की सिफारिश की गई है।

एनसीडीसी ने अपनी 'कोविड-19 के नियंत्रण के लिए संशोधित रणनीति के संस्करण 3.0' में यह भी बताया कि दिल्ली में समग्र कोविड-19 मामले में मृत्यु दर 1.9 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत 1.5 प्रतिशत से अधिक है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि जहां तक संभव हो मृत्यु दर को कम करना महामारी के प्रबंधन के प्रमुख उद्देश्यों में से एक होना चाहिए। 

Web Title: Due to these reasons, 15 thousand new corona infection cases may come up every day in Delhi due to these reasons, the government needs to be prepared

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे