तकनीकी कारणों से राजामुंदरी-तिरुपति उड़ान का मार्ग परिवर्तित कर बेंगलुरु भेजा गया : इंडिगो

By भाषा | Updated: December 15, 2021 14:23 IST2021-12-15T14:23:06+5:302021-12-15T14:23:06+5:30

Due to technical reasons, Rajahmundry-Tirupati flight was diverted to Bangalore: IndiGo | तकनीकी कारणों से राजामुंदरी-तिरुपति उड़ान का मार्ग परिवर्तित कर बेंगलुरु भेजा गया : इंडिगो

तकनीकी कारणों से राजामुंदरी-तिरुपति उड़ान का मार्ग परिवर्तित कर बेंगलुरु भेजा गया : इंडिगो

चेन्नई, 15 दिसंबर निजी एयरलाइन इंडिगो ने बुधवार को कहा कि 14 दिसंबर को राजामुंदरी से तिरुपति (दोनों आंध्र प्रदेश में) के लिए उड़ान को ‘‘तकनीकी कारणों से’’ मार्ग परिवर्तित कर बेंगलुरू की ओर मोड़ दिया गया था। एयरलाइन ने कहा कि कर्नाटक की राजधानी में उतरने के लिए यात्रियों से कोई शुल्क नहीं लिया गया था।

इंडिगो का यह विमान मंगलवार को तिरुपति में उतरने वाला था, लेकिन विमान के एक चक्कर लगाने के बाद बेंगलुरु उतरने के कारण विमान में सवार कुछ विधायकों सहित यात्रियों को दु:खद अनुभव हुआ।

एयरलाइंस ने कथित तौर पर प्रत्येक यात्री से उन्हें उतरने के लिए 5000 रुपये का भुगतान करने की मांग की, लेकिन अंततः यात्रियों के कड़े विरोध के बाद उन्हें जाने दिया गया।

विमान में सवार 70 यात्रियों में आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ वाईएसआरसी (युवजन श्रामिक रायतु कांग्रेस) विधायक आरके रोजा और जोगेश्वर राव, तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के वरिष्ठ नेता एवं विधान परिषद में विपक्ष के नेता यनमाला रामकृष्णुडु और वाईएसआरसी भी शामिल थे।

एयरलाइन ने कहा, ‘‘राजामुंदरी से तिरुपति जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6ई 7265 को तकनीकी कारणों से बंगलुरु की ओर मोड़ दिया गया था। यात्रियों को विमान में जलपान दिया गया और रखरखाव संबंधी जांच के बाद उसे गंतव्य के लिए रवाना किया गया। कुछ यात्रियों ने विमान से उतरने की इच्छा जाहिर की और उन्हें अगली उपलब्ध उड़ान से भेजने की व्यवस्था की गई या फिर उनके अनुरोध पर उन्हें हवाई अड्डा से बाहर ले जाया गया।’’

एयरलाइन ने एक बयान में कहा, ‘‘जिन यात्रियों ने बेंगलुरु हवाई अड्डे पर उतरने की इच्छा जताई उनसे कोई शुल्क नहीं लिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Due to technical reasons, Rajahmundry-Tirupati flight was diverted to Bangalore: IndiGo

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे