प्रांगण में रखरखाव कार्य की वजह से दिल्ली हवाई अड्डे पर गाड़ियां एमएलसीपी पर ठहरेंगी

By भाषा | Published: June 16, 2021 04:36 PM2021-06-16T16:36:01+5:302021-06-16T16:36:01+5:30

Due to maintenance work in the courtyard, the trains will stop at MLCP at Delhi airport. | प्रांगण में रखरखाव कार्य की वजह से दिल्ली हवाई अड्डे पर गाड़ियां एमएलसीपी पर ठहरेंगी

प्रांगण में रखरखाव कार्य की वजह से दिल्ली हवाई अड्डे पर गाड़ियां एमएलसीपी पर ठहरेंगी

नयी दिल्ली, 16 जून दिल्ली हवाई अड्डे के प्रांगण में रखरखाव का काम होने के चलते 17 जून से अगले तीन दिनों तक शाम चार से सात बजे तक सभी निजी और व्यवसायिक गाड़ियां टर्मिनल तीन पर बहुस्तरीय कार पार्किंग (एमएलसीपी) क्षेत्र पर ठहरेंगी।

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने बुधवार को एक बयान में कहा कि एमएलसीपी सुरक्षित और नियंत्रित पार्किंग देने के लिए तैयार है। फिलहाल दिल्ली हवाई अड्डे पर सभी उड़ानों का संचालन टर्मिनल तीन से हो रहा है।

बयान के मुताबिक, ‘‘बृहस्पतिवार से शाम चार से शाम सात बजे तक सभी निजी और व्यवसायिक गाड़ियां एमएलसीपी क्षेत्र पर ठहरेंगी। इस योजना के तहत, सभी निजी गाड़ियों से यात्रियों को लेने और टर्मिनल तीन पर एमएलसीपी पार्किंग क्षेत्र से बाहर निकलने में तीन घंटे की अवधि तक कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।’’

बयान के मुताबिक, बृहस्पतिवार से शनिवार तक विशिष्ट समय के लिए गाड़ियों को यात्रियों को लेने के लिए एमएलसीपी लेवल एक पर भेजा जाएगा। बहरहाल, व्यवसायिक वाहनों से प्रांगण क्षेत्र की लेन तीन में मौजूदा पार्किंग दरों के हिसाब से शुल्क लिया जाएगा।

इसमें कहा गया है कि रखरखाव के काम के दौरान, प्रांगण क्षेत्र में सीमित जगह होगी और यात्रियों को लेने के लिए एमएलसीपी में पर्याप्त जगह उपलब्ध होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Due to maintenance work in the courtyard, the trains will stop at MLCP at Delhi airport.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे