टीकों की कमी के कारण मुंबई में सरकारी एवं निकाय के केन्द्रों पर चार अगस्त को नहीं होगा टीकाकरण

By भाषा | Updated: August 4, 2021 10:57 IST2021-08-04T10:57:45+5:302021-08-04T10:57:45+5:30

Due to lack of vaccines, there will be no vaccination on August 4 at government and civic centers in Mumbai | टीकों की कमी के कारण मुंबई में सरकारी एवं निकाय के केन्द्रों पर चार अगस्त को नहीं होगा टीकाकरण

टीकों की कमी के कारण मुंबई में सरकारी एवं निकाय के केन्द्रों पर चार अगस्त को नहीं होगा टीकाकरण

मुंबई, चार अगस्त बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने बताया कि कोविड-19 रोधी टीकों की कमी के कारण मुंबई के सरकारी एवं निकाय के केन्द्रों पर चार अगस्त को टीकाकरण नहीं होगा।

बीएमसी ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि टीकों की नई खेप आने पर टीकाकरण अभियान पुन: शुरू किया जाएगा।

बयान में कहा गया, ‘‘टीकों की उपलब्धता के आधार पर मुंबई के लोगों को टीकाकरण संबंधी जानकारी निरंतर दी जा रही है और उचित कदम उठाए जा रहे हैं।’’

बीएमसी ने टीकों की कमी के कारण इस महीने पहली बार टीकाकरण अभियान रोका है। पिछले महीने इसी वजह से तीन बार अभियान रोका गया था।

बीएमसी के अनुसार, मुंबई में अभी तक कुल 73,36,171 लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी गई है, जिनमें से 18,09,075 लोगों को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है।

मुंबई में अभी 428 टीकाकरण केन्द्रों का संचालन हो रहा है, जिनमें 294 बीएमसी और 20 सरकार द्वारा संचालित हैं जबकि 114 निजी केन्द्र हैं।

महानगर पालिका के अनुसार, मुंबई में मंगलवार को कोविड-19 के 288 नए मामले सामने आने के बाद शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,35,659 हो गई। वहीं, तीन और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 15,911 हो गई। शहर में अभी दो निषिद्ध क्षेत्र हैं, जहां 48 इमारतों को सील किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Due to lack of vaccines, there will be no vaccination on August 4 at government and civic centers in Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे