हैदराबाद में भारी बारिश के कारण नाले में व्यक्ति के बहने के आशंका

By भाषा | Updated: September 26, 2021 16:52 IST2021-09-26T16:52:05+5:302021-09-26T16:52:05+5:30

Due to heavy rains in Hyderabad, there is a possibility of a person flowing in the drain. | हैदराबाद में भारी बारिश के कारण नाले में व्यक्ति के बहने के आशंका

हैदराबाद में भारी बारिश के कारण नाले में व्यक्ति के बहने के आशंका

हैदराबाद, 26 सितंबर यहां भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव होने से भरे नाले में शनिवार को एक व्यक्ति के बहने की आशंका है। पुलिस ने यह जानकारी दी। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर था।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को पीटीआई-भाषा से कहा कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के आपदा मोचन बल और पुलिस ने व्यक्ति का पता लगाने के लिए बचाव अभियान चलाया है। इस बीच अधिकारी ने कहा कि एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसका पति लापता है।

अधिकारी ने कहा कि महिला का पति शनिवार को रात नौ बजे घर से निकला था और वह नौ बजकर 14 मिनट पर नाले में गिर गया। महिला और उसका पति घटनास्थल के पास रहते हैं।

सीसीटीवी कैमरे में व्यक्ति के गिरने का दृश्य कैद हुआ लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि वह उस महिला का पति है। तेलंगाना की शिक्षा मंत्री सविता इंद्रा रेड्डी ने कहा कि बचावकर्मी व्यक्ति का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Due to heavy rains in Hyderabad, there is a possibility of a person flowing in the drain.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे