उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट, आज सभी स्कूल, ट्रेकिंग बंद, बद्रीनाथ यात्रा स्थगित

By रुस्तम राणा | Published: October 18, 2021 08:43 AM2021-10-18T08:43:24+5:302021-10-18T08:50:35+5:30

उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी के बाद राज्य में आज सभी स्कूलों को बंद रखा गया है। मौसम विभाग ने आज राज्य में भारी बारिश को लेकर 'रेड अलर्ट' और मंगलवार के लिए 'ओरेंज अलर्ट' जारी किया है।

due to heavy rain alert, All schools shut, trekking banned, events cancelled in Uttarakhand | उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट, आज सभी स्कूल, ट्रेकिंग बंद, बद्रीनाथ यात्रा स्थगित

बद्रीनाथ मंदिर

Highlights19 अक्टूबर तक रहेगा भारी बारिश का खतराबद्रीनाथ धाम यात्रा को किया गया स्थगित

उत्तराखंड राज्य में आज भारी बारिश को देखते हुए सभी स्कूलों को बंद किया गया है। इससे पहले राज्य सरकार ने मंगलवार तक पहाड़ों पर ट्रेकिंग, कैंपिंग जैसी एक्टविटिज पर रोक लगाई थी। वहीं आज चमोली में रेड अलर्ट को देखते हुए बद्रीनाथ धाम की यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। 

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीटर के जरिए ये बताया कि, उत्तराखण्ड में भारी बारिश के चेतावनी के मद्देनकर सरकार ने कई एहतियाती कदम उठाए हैं। प्रदेश के सभी स्कूलों में सोमवार को अवकाश घोषित किया गया है। आपदा प्रबंधन में रिस्पॉन्स टाइम कम से कम करने और किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चार धाम यात्रियों से यह आग्रह किया है कि वे राज्य में होने वाली भारी बारिश के कारण अपनी यात्रा को एक-दो दिनों के लिए स्थगित कर दें। वहीं देहरादून में 18-19 अक्टूबर को होने वाले जिला स्तरीय खेल महाकुंभ को रद्द कर दिया गया है। अब खेल महाकुंभ को 24 और 25 अक्टूबर को किया जाएगा।

बता दें कि मौसम विभाग की चेतावनी में राज्य के सभी 13 जिलों में भारी बारिश, बिजली, ओलावृष्टि, तेज हवाएं  (60 से 70 किमी/घंटा) चलने की भविष्यवाणी की है। राज्य के चमोली, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने चार धाम यात्रियों के लिए अधिक सतर्क रहने को कहा है।

Web Title: due to heavy rain alert, All schools shut, trekking banned, events cancelled in Uttarakhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे