तेलंगाना के बाद महाराष्ट्र सरकार का ऐलान, सीएम समेत सभी जनप्रतिनिधियों का कटेगा 60% वेतन

By मनाली रस्तोगी | Published: March 31, 2020 02:03 PM2020-03-31T14:03:15+5:302020-03-31T14:03:15+5:30

कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से अब तेलंगाना सरकार के बाद महाराष्ट्र सरकार ने तय किया है कि मुख्यमंत्री समेत सभी विधायक और विधान पार्षद प्रतिनिधियों के मार्च महीने के वेतन में 60 प्रतिशत की कटौती की जाएगी।

Due to coronavirus Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar has issued orders that salaries of all elected representatives | तेलंगाना के बाद महाराष्ट्र सरकार का ऐलान, सीएम समेत सभी जनप्रतिनिधियों का कटेगा 60% वेतन

तेलंगाना के बाद महाराष्ट्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsभारत में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच महाराष्ट्र सरकार ने सभी चुने हुए प्रतिनिधियों की सैलरी में कटौती का निर्णय लिया है।तेलंगाना के बाद महाराष्ट्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला।

मुंबई: महाराष्ट्र के डिप्टी मुख्यमंत्री और राज्य के वित्त मंत्री अजित पवार ने आदेश दिया है कि मुख्यमंत्री समेत सभी विधायकों और विधान पार्षद प्रतिनिधियों के मार्च महीने के वेतन में 60 फीसदी की कटौती की जाएगी। दरअसल, पूरा देश इस समय कोरोना वायरस की चपेट में है। इस घातक वायरस की वजह से देश के कई राज्यों की आर्थिक स्थिति ख़राब हो रही है।

ऐसे में महाराष्ट्र सरकार ने फैसला किया है कि मुख्यमंत्री समेत सभी विधायक और विधान पार्षद प्रतिनिधियों की सैलरी में कटौती की जाए। यही नहीं, राज्य के सभी आला-अधिकारीयों और कर्मचारियों के वेतन में भी कटौती की जाएगी। जहां एक ओर मार्च महीने के वेतन में अधिकारियों की 50 प्रतिशत सैलरी कटेगी तो वहीं दूसरी ओर ग्रेड सी के कर्मचारियों के वेतन में 25 प्रतिशत की कटौती की जाएगी, जबकि ग्रेड डी कर्मचारियों के वेतन में कोई कटौती नहीं होगी। 

मालूम हो, हाल ही में तेलंगाना में के चंद्रशेखर राव (केसीआर) सरकार ने फैसला किया है कि सभी सरकारी कर्मचारियों, अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के मार्च महीने के वेतन में 75 प्रतिशत की कटौती की जाएगी।

Web Title: Due to coronavirus Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar has issued orders that salaries of all elected representatives

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे