कोरोना वायरसः पूरी दुनिया में 26.5 करोड़ के सामने भुखमरी संकट, भारत में करीब दो लाख लोगों पर मुसीबत

By भाषा | Published: June 5, 2020 03:46 PM2020-06-05T15:46:55+5:302020-06-05T15:46:55+5:30

कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में में करीब 26.5 करोड़ लोगों के लिए भुखमरी का खतरा पैदा हो गया है। भारत में लगभग दो लाख लोगों के सामने ये स्थिति है। एक रिपोर्ट में पता में इसके बारे में कहा गया है।

due to Corona epidemic 26.5 crore people face starvation crisis in India about two lakh | कोरोना वायरसः पूरी दुनिया में 26.5 करोड़ के सामने भुखमरी संकट, भारत में करीब दो लाख लोगों पर मुसीबत

पचास फीसदी लॉकडाउन में हैं जिनकी आय या तो बहुत कम है अथवा उनके पास आय का कोई साधन नहीं है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsकोराना वायरस महामारी के कारण विश्व में 26.5 करोड़ लोगों के सामने भुखमरी का खतरा पैदा हो गया है।भारत में भी लगभग एक करोड़ 20 लाख लोगों के सामने यही स्थिति पैदा हो गयी है।

नई दिल्ली:  कोराना वायरस महामारी के कारण विश्व में 26.5 करोड़ लोगों के सामने भुखमरी का खतरा पैदा हो गया है । इसके अलावा भारत में भी लगभग एक करोड़ 20 लाख लोगों के समक्ष यही स्थिति पैदा हो गयी है। एक नये अध्ययन में यह दावा किया गया है । सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट (सीएसई) द्वारा प्रकाशित 'स्टेट ऑफ इंडियाज एनवायरनमेंट इन फिगर्स 2020' रिपोर्ट में महामारी के बड़े पैमाने पर होने वाले आर्थिक प्रभाव के बारे में कहा गया है।

इस रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक गरीबी दर में 22 वर्षों में पहली बार वृद्धि होगी। रिपोर्ट में कहा गया है, 'वैश्विक आबादी का पचास फीसदी लॉकडाउन में हैं जिनकी आय या तो बहुत कम है अथवा उनके पास आय का कोई साधन नहीं है। आय का स्रोत समाप्त हो जाने से चार से छह करोड़ लोग आने वाले महीनों में गरीबी में जीवन व्यतीत करेंगे । इसमें कहा गया है, 'भारत की गरीब आबादी में एक करोड़ बीस लाख लोग और जुड़ जाएंगे जो विश्व में सर्वाधिक हैं।

 सीएसई की महानिदेशक सुनीता नारायण के अनुसार पिछले चार सालों में हुयी मौसम की घटनायें दुनिया भर के आर्थिक जोखिमों में सबसे आगे हैं । उन्होंने कहा, 'हमारी एकतरफा और खराब विकास रणनीतियों के साथ इसका असर भारत के गरीबों पर बहुत अधिक हुआ है और कोरोना वायरस महामारी का प्रभाव भी अब इस दुर्भाग्य के साथ जुड़ गया है ।

 नारायण ने कहा कि सीएसई के नए प्रकाशन में इन्हीं बातों को स्पष्ट रूप से कहा गया है । इसे बृहस्पतिवार को आनलाइन वेबिनार में जारी किया गया । इसमें 300 लोगों ने हिस्सा लिया । 

Web Title: due to Corona epidemic 26.5 crore people face starvation crisis in India about two lakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे