गठबंधन की वजह से केंद्र सरकार चमकी बुखार पर लाचार! प्रवक्ताओं को भी नसीहत

By संतोष ठाकुर | Published: June 19, 2019 07:27 AM2019-06-19T07:27:26+5:302019-06-19T07:27:26+5:30

Due to alliance with nitish kumar central government is suffering about chamki fever | गठबंधन की वजह से केंद्र सरकार चमकी बुखार पर लाचार! प्रवक्ताओं को भी नसीहत

चमकी बुखार से मौतों को भाजपा लापरवाह प्रशासन के उदाहरण के तौर पर देख रही है.

Highlightsकेंद्र ने इस मामले में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को भी फटकार लगाई है.बिहार में चमकी बुखार से अब तक 100 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है।

केंद्र सरकार ने बिहार सरकार को 100 से अधिक बच्चों की मौत का कारण बने एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम (चमकी बुखार) को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया है. हालांकि राज्य में सत्ताशीन जदयू के साथ गठबंधन होने की वजह से सरकार इस मामले पर सार्वजनिक बयान से बच रही है. उसने अपने सभी प्रवक्ताओं को भी बिहार के चमकी बुखार से संबंधित किसी भी बहस से दूर रहने का निर्देश दिया है.

सूत्रों के मुताबिक, केंद्र ने इस मामले में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को भी फटकार लगाई है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रह चुके पांडेय भाजपा कोटा से नीतीश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री हैं. भाजपा ने यह माना है कि जिस तरह से वह अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच में क्रि केट का स्कोर पूछ रहे थे, वह उनकी संवेदनहीनता का परिचायक था.

यही नहीं, जब यह बुखार बच्चों की जान ले रहा था, तो वह विदेश दौरे पर थे. विदेश से आने के बाद वह सीधे मुज्जफरपुर जाने की जगह पहले दिल्ली में पार्टी के एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंच गए. क्या उनसे इस मामले में सवाल पूछा जाएगा, इसके जवाब में पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ''पहले चमकी बुखार को नियंत्रित करना है. उसके बाद निश्चित तौर पर हम स्वास्थ्य विभाग और उसकी कार्रवाई की समीक्षा करेंगे.'' 

लापरवाह प्रशासन के उदाहरण के तौर पर देख रही :

राज्य सरकार ने इस मामले में जिस कदर उदासीनता दिखाई है, उसे भाजपा लापरवाह प्रशासन के उदाहरण के तौर पर देख रही है. खासकर पटना से केवल 70 किलोमीटर जाने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के छह दिन लगने पर भाजपा की आतंरिक बैठक में असंतोष जताया गया. पार्टी भले ही टिप्पणी करने से बच रही हो, लेकिन उसने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को अपने स्तर पर इस मामले की निगरानी करने और वहां जरूरी केंद्रीय मदद पहुंचाने को कहा है.

Web Title: Due to alliance with nitish kumar central government is suffering about chamki fever

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे